बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के पूर्व संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल के खेत से धान की खड़ी फसल चोरी का मामला सामने आया है. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में नामजद रिपोर्ट लिखाई है. फसल की कीमत तकरीबन 10 हजार रुपए आंकी जा रही है.
दरअसल, पूरा मामला गिधवा गांव का है, जहां पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के धान की खेत में फसल पूरी तरीके से पककर तैयार था, लेकिन काटने से पहले ही गांव के चोरों ने फसल को साफ कर दिया.
आरोप है कि तीजराम साहू, पत्नी रत्नी साहू और बेटा संतोष साहू ने खड़ी फसल काटकर ले गए, जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपए बताई जा रही है. पूर्व मंत्री ने बताया कि आरोपियों ने न केवल धान की चोरी की बल्कि खेत जाने का रास्ता भी बंद कर दिया. जब चोर एक पूर्व मंत्री के खेत से खड़ी फसल काटकर ले गए, तो एक आम आदमी के साथ क्या होगा. यह एक बड़ा सवाल है.