बेमेतरा : बेमेतरा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 729 मतदान केंद्र हैं. इन मतदान केंद्रों में बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था होगी, ताकि उन्हें मतदान करने के दौरान कोई परेशानी न हो.
जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने बताया कि, 'बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए रैंप और व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है. साथ ही महिलाओं के लिए वॉलेंटियर भी रखे गए हैं, जिसमें मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्थानीय ड्यूटीरत कर्मचारी होंगे.
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने बताया कि, 'गर्मी के मद्देनजर मतदान केंद्रों में छाया के लिए टेंट, पेयजल की व्यवस्था होगी. मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी तक सेफ ज़ोन होगा'.