बेमेतरा: जिला पुलिस कार्यालय में एसपी दिव्यांग पटेल ने बुधवार को पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना चौकी प्रभारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने पेंडिंग मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई करने समेत कई दिशा-निर्देश दिए हैं.
बैठक में एसपी ने कहा कि कार्यालय से प्राप्त पत्रों का अवलोकन कर सही समय पर जानकारी भेजने और ऑनलाइन होने वाली धोखाधड़ी को लेकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही एसपी ने बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर रहने और संवेदनशील रवैया रखने के निर्देश भी दिए हैं. वही थानों का औचक निरीक्षण करने ग्रामीणों से अच्छे संबंध बनाने के निर्देश भी दिए गए.
सतत जारी रहेगा जनजागरूकता अभियान: एसपी
छत्तीसगढ़ में आपराधिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते क्राइम को देखते हुए प्रशासन सख्त है. सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित आउटर कॉलोनियों, सुनसान जगहों पर अड्डेबाजी-गुटबाजी करने वालों, नशा करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों सहित आपराधिक तत्वों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आउटर कॉलोनियों में हो रही सघन चेकिंग, पुलिस ने उठाया सख्त कदम
तेजी से बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ
एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि लगातार बढ़ रही क्राइम की वारदातों को लेकर समय-समय पर अभियान चलाया जाएगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा. शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ने लगा है. लगातार चोरी, चाकूबाजी और लूट की कई घटनाएं सामने आ रही हैं, जो पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. पुलिस समय-समय पर अभियान चलाकर इन अपराधों पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है.
पढ़ें: एक्शन मोड में रायपुर पुलिस, अपराध पर अंकुश लगाने की कवायद
पिछले मामले-
3 दिसंबर को चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लगातार बढ़ते अपराधों को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है. तोरवा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत बंगाली चौक के पास आरोपी छोटू दास, राजा यादव, महेंद्र त्रिवेदी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चाकू को बरामद कर लिया गया है.
2 दिसंबर को पुरानी बस्ती थाना इलाके में एक युवक ने अपने ही दोस्त को चाकू मार दिया. पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश के कारण युवक ने वारदात को अंजाम दिया. हालांकि घटना के तुरंत बाद पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद युवक पूरी तरह स्वस्थ होकर वापस घर लौट आया. पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ उइके को गिरफ्तार कर लिया है.
27 नवंबर को चाकूबाजों से परेशान पुलिस ने शुक्रवार की रात पंडरी इलाके में जांच की. सीएसपी सिविल लाइन और चार थानेदारों समेत 60 पुलिस के जवान इलाके के चप्पे-चप्पे तक पहुंचे. तीन घंटे तक चले जांच अभियान में पुलिस ने लगभग 50 लोगों की जांच की. जिसमें 6 लोगों के पास से चाकू और एक युवक के पास से गांजा मिला है, इनके पास से बटनदार चाकू भी मिले थे.