बेमेतरा: किसान नेता और समाजसेवी योगेश तिवारी ने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले सभी गांवों-शहरों को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है. इसकी शुरुआत उन्होंने शहर के मां भद्रकाली मंदिर से की है. इसके बाद खुड़मुडी देवसरा कुम्ही ढाबा सिलघट को भी सैनिटाइज किया गया. सैनिटाइजेशन कैंपेन के लिए युवाओं की 5 टीम गठित की है. ये सभी शासन के गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पीपीई किट पहनकर शहरों-गांवों को सौनिटाइज कर रहे हैं.
जशपुर: RTPCR जांच के लिए सैंपल लेना बंद, एंटीजन किट की भी कमी
सैनिटाइजेशन में शासन के गाइडलाइन का हो रहा पालन
किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि वे खुद कोरोना पॉजिटिव रह चुके हैं. उन्होंने इस महामारी में अपने पिता को खोया है. सामूहिक प्रयास से कोरोना महामारी से मुक्ति मिलेगी. सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए. इससे संक्रमण से बचा जा सकेगा. छोटी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. इसलिए जरूरी काम होने पर ही मास्क पहन कर घर से बाहर निकलें.
![Socialist Yogesh Tiwari spraying sanitizer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11470112_ll.jpg)
कवर्धा को वन मंत्री ने दिए 85 ऑक्सीजन सिलेंडर और 50 लाख रुपए
सामाजिक संगठन से जुड़े लोग कर रहे काम
बेमेतरा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए विभिन्न समाज और सामाजिक संगठन से जुड़े लोग लगातार सेवा काम कर रहे हैं. सिख समाज और सिंधी समाज ने अपने-अपने समाजिक भवनो में 5-5 ऑक्सीजन बिस्तर लगाने की बात कही है. ब्राह्मण समाज ने 200 बिस्तर दान किया है. नगर के समाजसेवी ताराचंद महेश्वरी नीतू कोठारी और वत्सला ग्रुप ऑफ फाउंडेशन कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगातार सेवा काम कर रहे हैं.