बेमेतरा : जिले में शिशु संरक्षण माह अर्धवार्षिक विटामिन-ए अनुपूरक कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. इसके अंतर्गत सभी ब्लॉकों में नियमित टीकाकरण किया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शिशु संरक्षण माह को बेमेतरा के समस्त गांव में शुरू किया गया है, जो कि 14 अगस्त तक चलाया जाएगा. इसके अंतर्गत नियमित टीकाकरण मंगलवार एवं शुक्रवार को एक से दो महीनों तक किया जाएगा.
शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम के तहत बेमेतरा में 6 माह से लेकर 05 वर्ष के कुल 84,832 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 6 माह से 5 वर्ष के कुल 74,822 बच्चों को आयरन सिरप दिया जाएगा. वहीं 9 माह से 5 वर्ष तक के कुल 70,551 बच्चों को विटामिन-ए सिरप की खुराक दी जाएगी. यह कार्य समस्त शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं टीकाकरण सत्र स्थल पर निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार किया जाएगा.
पढ़ें : 24 घंटे में 38,902 संक्रमितों का नया कीर्तिमान तो रिकॉर्ड 23,672 स्वस्थ
टीकाकरण नियमित रूप से किया जाएगा
इस कार्यक्रम के तहत मंगलवार एवं शुक्रवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिनों की ओर से बच्चों को दवा पिलाई जाएगी. अभियान के दौरान गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करते हुए उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र जिला चिकित्सालय बेमेतरा में पोषण आहार देने के लिए भर्ती कराया जाएगा. इसके साथ ही गर्भवती माताओं की जांच और बच्चों का टीकाकरण नियमित रूप से किया जाएगा. शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ओर से समस्त स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी.