ETV Bharat / state

बेमेतरा : SDOP की समझाइश ने किया कमाल, टूटने से बच गया परिवार - पति-पत्नी

नवीन पदस्थापना में आए SDOP राजीव शर्मा ने आते ही अच्छी पहल की है. राजीव की कोशिश ने उजड़े घर को दोबारा बसा दिया.

SDOP ने कराया समझौता
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 3:46 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 3:59 PM IST

बेमेतरा: जिले में नवीन पदस्थापना में आए SDOP राजीव शर्मा ने ज्वॉइन करते ही पेंडिंग मामलों की फाइल देखी. इस दौरान उन्हें एक मामला नजर आया, जिसमें एक युवती ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शादी के 2 महीने बाद ही मायके चली गई थी.

बेमेतरा: SDOP की समझाइश ने किया कमाल, टूटने से बच गया परिवार

पढ़ें: दंतेवाड़ा : जब एसडीएम ने की ठहरने की व्यवस्था तब धरने से उठे जोगी

इस मामले में राजीव ने फौरन दोनों पक्षों को समझाइश दी, जिसके बाद पति-पत्नी साथ रहने को राजी हो गए. इसके बाद SDOP ने दोनों परिवार के लोगों का मुंह मीठा कराया और जोड़े को भविष्य की शुभकामनाएं दी.

शादी के बाद मायके चली गई थी पीड़िता
SDOP ने बताया कि 'हमारे पास पेंडिंग मामला था, जिसमें आवेदन करने वाली नम्रता साहू ग्राम उमरिया की रहने वाली हैं, जो शादी के 2 महीने बाद मायके चली गई थी और थाने में ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

SDOP ने कराया समझौता
उन्होंने कहा कि मामले में संज्ञान लेते हमने पति संजू साहू और शिकायतकर्ता को परिवार के साथ थाने में बुलाकर समझाइश दी. इसके बाद दोनों एक साथ रहने को राजी हो गए हैं. SDOP की इस नेक पहल से एक परिवार टूटने से बच गया और आपसी विवाद का हल भी हो गया.

बेमेतरा: जिले में नवीन पदस्थापना में आए SDOP राजीव शर्मा ने ज्वॉइन करते ही पेंडिंग मामलों की फाइल देखी. इस दौरान उन्हें एक मामला नजर आया, जिसमें एक युवती ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शादी के 2 महीने बाद ही मायके चली गई थी.

बेमेतरा: SDOP की समझाइश ने किया कमाल, टूटने से बच गया परिवार

पढ़ें: दंतेवाड़ा : जब एसडीएम ने की ठहरने की व्यवस्था तब धरने से उठे जोगी

इस मामले में राजीव ने फौरन दोनों पक्षों को समझाइश दी, जिसके बाद पति-पत्नी साथ रहने को राजी हो गए. इसके बाद SDOP ने दोनों परिवार के लोगों का मुंह मीठा कराया और जोड़े को भविष्य की शुभकामनाएं दी.

शादी के बाद मायके चली गई थी पीड़िता
SDOP ने बताया कि 'हमारे पास पेंडिंग मामला था, जिसमें आवेदन करने वाली नम्रता साहू ग्राम उमरिया की रहने वाली हैं, जो शादी के 2 महीने बाद मायके चली गई थी और थाने में ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

SDOP ने कराया समझौता
उन्होंने कहा कि मामले में संज्ञान लेते हमने पति संजू साहू और शिकायतकर्ता को परिवार के साथ थाने में बुलाकर समझाइश दी. इसके बाद दोनों एक साथ रहने को राजी हो गए हैं. SDOP की इस नेक पहल से एक परिवार टूटने से बच गया और आपसी विवाद का हल भी हो गया.

Intro:एंकर- जिला पुलिस में नवीन पदस्थापना में आये एसडीओपी राजीव शर्मा ने आते ही अच्छी पहल से शुरुवात की है और उजड़े घर को बसाने में कामयाबी हासिल की है उन्होंने एक शादी शुदा के विवाददित केस को नेक पहल से हल किया है।Body:बता दे कि बेमेतरा जिले में नवीन पदस्थापना में आये एसडीओपी राजीव शर्मा ने आते ही पेंडिंग मामलों की फ़ाइल देखी जिसमे एक मामला था कि युवती शादी के 2 महीने बाद मायके चल दी है और ससुराल वालों एवम पति से यातना से त्रस्त है।तत्काल उन्होंने दोनों पक्षो को सुनकर समझाईस दी और दोनो परिवार एक बार फिर साथ रहने राजी हो गए इस पर एसडीओपी ने मिठाई मंगाकर दोनो परिवार वालो को खिलाया और शुभकानाएं दी।Conclusion:एसडीओपी राजीव शर्मा ने बताया की हमारे पास पेंडिंग मामले थे कि आवेदिका नम्रता साहू 20 वर्ष पिता विष्णु साहू ग्राम उमरिया के रहने वाले है जो शादी के 2 महीने बाद मायके आ गयी थी और थाने में ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी ,मामले पर संज्ञान लेते हुए पति संजू साहू22 पिता रामकुमार साहू को एवम प्रार्थी के परिजन को थाने बुलाकर समजाइस दी गयी जिस पर दोनों एक साथ जाने राजी हो गए। एसडीओपी की इस नेक पहल से एक परिवार टूटने से बच गया और आपसी विवाद का हल भी हो गया।
बाईट- राजीव शर्मा एसडीओपी बेमेतरा
Last Updated : Sep 15, 2019, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.