बेमेतरा: सामान्य प्रशासन छत्तीसगढ़ और बेमेतरा जिला के प्रभारी सचिव रीता शांडिल्य औचक निरीक्षण पर बेमेतरा पहुंची और जिले के धान खरीदी केंद्र कठिया का निरीक्षण कर धान उपार्जन कार्य संबधी जानकारी ली.
प्रभारी सचिव ने अमानक धान नहीं लेने और मौसम के मद्देनजर पर्याप्त कैप कवर रखने निर्देशित किए. वहीं कठिया के समिति प्रबंधक रामकिशुन वर्मा को फटकार भी लगाई.
पढ़ें- बोमेतरा: जाति-निवास प्रमाण पत्र के नाम पर अवैध वसूली
इस दौरान प्रभारी सचिव रीता शांडिल्य के साथ अपेक्स बैंक के एमडी एल धारगवे, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के सीईओ एस के निवसरकर, कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी, जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे में मौजूद रहे.