ETV Bharat / state

बेमेतरा में रतनजोत का बीज खाकर 11 बच्चे बीमार - सभी बच्चों का हालात सामान्य

बेमेतरा में नवागढ़ ब्लॉक के खरहरी प्राथमिक शाला में 11 बच्चों ने रतनजोत के बीज खा लिया. school children in Bemetara fell ill जिस वजह से वे बीमार हो गए. children eats Ratanjot seeds जिन्हें इलाज के लिए नवागढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां बच्चों का उपचार अभी जारी है. bemetra news update उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

11 children ill after eating ratanjot seeds
रतनजोत के बीज से 11 बच्चे बीमार
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 10:34 PM IST

बेमेतरा: नवागढ़ अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार 02 बच्चे स्कूल से थोड़ी दूर सड़क के किनारे लगे रतनजोत के पौधे से बीज तोड़कर स्कूल ले आए थे. children eats Ratanjot seeds फिर मध्यान भोजन के दैरान एक बच्चों ने रतनजोत का बीज खाया. जो उसे अच्छा लगा. school children in Bemetara fell ill. जिसके बाद सभी बच्चे मिलकर रतनजोत का बीज खाने लगे. बच्चों को बीज को खाने के कुछ समय बाद अचानक उन्हें उल्टी होने लगी. जिस पर सभी बच्चों को नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार जारी है. bemetra news update सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.


11 स्कूली बच्चें बीमार:नवागढ़ में सभी बच्चियों का उपचार जारी है. children eats Ratanjot seeds सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. बीमार बच्चों में डगेश्वर, सोनाक्षी, प्रतिज्ञा, अविनाश, डगेश्वरी, दीपाली, नंदनी शामिल हैं. सभी की उम्र 7 साल से 9 सात है.


"सभी बच्चों की हालात सामान्य": बीएमओ डॉ एमएम रज़ा का कहना है कि "स्वजनों ने बच्चों का समय पर उपचार करवाकर उन्हे सुरक्षित बचा लिया है. school children in Bemetara fell ill जिन्हें कल तक अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. यदि जानकारी के अभाव में समय पर अस्पताल न लाया जाता तो उनकी हालत और भी गम्भीर हो सकती थी. bemetra news update सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: Bematra Crime News बेमतरा में शराबी पिता से तंग बेटों ने की पिता की हत्या


विधायक ने ली बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी: घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने फोन पर बीमार बच्चों की स्थिति का जायजा लिया. school children in Bemetara fell ill उन्होंने स्वजनोें से घटना की जानकारी ली और चिकित्सकों से बात कर बीमार बच्चों के उचित ईलाज एवं सतत निगरानी के दिए निर्देश दिए. children eats Ratanjot seeds साथ ही एसडीएम नवागढ़ प्रवीण तिवारी, नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष एवं विधायक निज सचिव हेमकांत यादव जिला पंचायत सदस्य बिंदिया मिरे ने अस्पताल में जाकर बच्चों का स्वास्थ्य जाना.

बेमेतरा: नवागढ़ अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार 02 बच्चे स्कूल से थोड़ी दूर सड़क के किनारे लगे रतनजोत के पौधे से बीज तोड़कर स्कूल ले आए थे. children eats Ratanjot seeds फिर मध्यान भोजन के दैरान एक बच्चों ने रतनजोत का बीज खाया. जो उसे अच्छा लगा. school children in Bemetara fell ill. जिसके बाद सभी बच्चे मिलकर रतनजोत का बीज खाने लगे. बच्चों को बीज को खाने के कुछ समय बाद अचानक उन्हें उल्टी होने लगी. जिस पर सभी बच्चों को नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार जारी है. bemetra news update सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.


11 स्कूली बच्चें बीमार:नवागढ़ में सभी बच्चियों का उपचार जारी है. children eats Ratanjot seeds सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. बीमार बच्चों में डगेश्वर, सोनाक्षी, प्रतिज्ञा, अविनाश, डगेश्वरी, दीपाली, नंदनी शामिल हैं. सभी की उम्र 7 साल से 9 सात है.


"सभी बच्चों की हालात सामान्य": बीएमओ डॉ एमएम रज़ा का कहना है कि "स्वजनों ने बच्चों का समय पर उपचार करवाकर उन्हे सुरक्षित बचा लिया है. school children in Bemetara fell ill जिन्हें कल तक अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. यदि जानकारी के अभाव में समय पर अस्पताल न लाया जाता तो उनकी हालत और भी गम्भीर हो सकती थी. bemetra news update सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: Bematra Crime News बेमतरा में शराबी पिता से तंग बेटों ने की पिता की हत्या


विधायक ने ली बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी: घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने फोन पर बीमार बच्चों की स्थिति का जायजा लिया. school children in Bemetara fell ill उन्होंने स्वजनोें से घटना की जानकारी ली और चिकित्सकों से बात कर बीमार बच्चों के उचित ईलाज एवं सतत निगरानी के दिए निर्देश दिए. children eats Ratanjot seeds साथ ही एसडीएम नवागढ़ प्रवीण तिवारी, नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष एवं विधायक निज सचिव हेमकांत यादव जिला पंचायत सदस्य बिंदिया मिरे ने अस्पताल में जाकर बच्चों का स्वास्थ्य जाना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.