ETV Bharat / state

बेमेतरा की संगीता घर पर कर रहीं मशरूम फार्मिंग, इस तरह कमा रहीं मुनाफा - nutrition

बेमेतरा के साजा ब्लॉक में महिला ने मशरूम फार्मिंग बिजनेस स्टार्ट किया है. उसने मशरूम खेती से जुड़ी जानकारी ETV भारत के साथ साझा की. साथ ही इससे होने वाले फायदों के बारे में भी बताया.

Growing mushroom farming at home
घर पर हो रही मशरूम फार्मिंग
author img

By

Published : May 3, 2020, 11:52 AM IST

Updated : May 4, 2020, 12:34 PM IST

बेमेतरा: जिले के साजा ब्लॉक की महिला ने मशरूम का व्यवसाय शुरू किया है. ये पोषण आहार तो है ही, इससे बीमारियों के लड़ने की क्षमता बढ़ाती है. उनकी इस शुरुआत से कई लोगों को

घर पर हो रही मशरूम फार्मिंग

साजा ब्लॉक के ग्राम पंचायत करमू के सहायक ग्राम तोरण निवासी संगीता पटेल ने मशरूम का व्यवसाय शुरू किया है. मशरूम की खेती सिर्फ 60 दिनों में हो जाती है. ये लगभग 700 रुपए प्रति किलोग्राम बिकती है. संगीता पटेल ने ETV भारत को बताया कि मशरूम की खेती या मशरुम फार्मिंग करने के लिए विभिन्न जानकारियां होना जरूरी हैं. जैसे- मशरूम कैसे उगाये जाते हैं, कब उगाये जाते हैं, मशरूम के लिए कम्पोस्ट कैसे तैयार की जाती है. वे कहती हैं कि ये जानकारी बहुत जरूरी है कि मशरूम उगाने के लिए कैसे वातावरण और इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता होती है. जिसे इसके बारे में पता है, वो मशरूम फार्मिंग का बिजनेस स्टार्ट कर सकता है

हिमाचल प्रदेश : डीएमआर सोलन का शोध, याददाश्त बढ़ाने के लिए इजाद की कोरल मशरूम

ग्रामीण क्षेत्रों में भी हो सकती है मशरूम फार्मिंग

संगीता बताती हैं, जैसा कि किसी भी फसल के उत्पादन करने के लिए होता है, वैसे ही मशरूम फार्मिंग में भी मेहनत लगती है. खेती में शारीरिक मेहनत अधिक होती है, लेकिन मशरूम खेती से जुड़ा हुआ बिजनेस है, इसलिए ग्रामीण इलाकों में भी यह बिजनेस आराम से हो सकता है. इस विधि में मशरूम उत्पादन करने के लिए सबसे पहले कुछ रसायनों की मदद से गेंहू के भूसे से जीवाणु इत्यादि को नष्ट किया जाता है, जिससे उस भूसे में आसानी से मशरूम उगाई जा सके.

बेमेतरा: जिले के साजा ब्लॉक की महिला ने मशरूम का व्यवसाय शुरू किया है. ये पोषण आहार तो है ही, इससे बीमारियों के लड़ने की क्षमता बढ़ाती है. उनकी इस शुरुआत से कई लोगों को

घर पर हो रही मशरूम फार्मिंग

साजा ब्लॉक के ग्राम पंचायत करमू के सहायक ग्राम तोरण निवासी संगीता पटेल ने मशरूम का व्यवसाय शुरू किया है. मशरूम की खेती सिर्फ 60 दिनों में हो जाती है. ये लगभग 700 रुपए प्रति किलोग्राम बिकती है. संगीता पटेल ने ETV भारत को बताया कि मशरूम की खेती या मशरुम फार्मिंग करने के लिए विभिन्न जानकारियां होना जरूरी हैं. जैसे- मशरूम कैसे उगाये जाते हैं, कब उगाये जाते हैं, मशरूम के लिए कम्पोस्ट कैसे तैयार की जाती है. वे कहती हैं कि ये जानकारी बहुत जरूरी है कि मशरूम उगाने के लिए कैसे वातावरण और इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता होती है. जिसे इसके बारे में पता है, वो मशरूम फार्मिंग का बिजनेस स्टार्ट कर सकता है

हिमाचल प्रदेश : डीएमआर सोलन का शोध, याददाश्त बढ़ाने के लिए इजाद की कोरल मशरूम

ग्रामीण क्षेत्रों में भी हो सकती है मशरूम फार्मिंग

संगीता बताती हैं, जैसा कि किसी भी फसल के उत्पादन करने के लिए होता है, वैसे ही मशरूम फार्मिंग में भी मेहनत लगती है. खेती में शारीरिक मेहनत अधिक होती है, लेकिन मशरूम खेती से जुड़ा हुआ बिजनेस है, इसलिए ग्रामीण इलाकों में भी यह बिजनेस आराम से हो सकता है. इस विधि में मशरूम उत्पादन करने के लिए सबसे पहले कुछ रसायनों की मदद से गेंहू के भूसे से जीवाणु इत्यादि को नष्ट किया जाता है, जिससे उस भूसे में आसानी से मशरूम उगाई जा सके.

Last Updated : May 4, 2020, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.