बेमेतरा: साजा में लगातार अधिकारियों की दबंगई का मामला सामने आ रहा है. साजा तहसीलदार के बाद अब एसडीएम की ओर से दबंगई का मामला सामने आया है. जहां एक फल विक्रेता युवक को थाने में बुलाकर एसडीएम ने उसकी पिटाई कर दी. मामले में युवक देवसिंह सिन्हा ने साजा थाने में शिकायत भी की है.
जानकारी के मुताबिक एक नन्हे मासूम ने खेल-खेल में ही एसडीएम कार्यालय में लगे पौधे को तोड़ डाला. जिसके बाद तमतमाए SDM ने बच्चे के परिजनों की थाने में हाजिरी लगवा दी. इसके बाद बच्चे के चाचा देवसिंह सिन्हा से थाना परिसर में मारपीट की. मामले में युवक ने SDM पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है.
SDM ने आरोप को बताया निराधार
मामले में साजा SDM आशुतोष चतुर्वेदी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने युवक से किसी भी तरह की मारपीट नहीं की है. एसडीएम के मुताबिक युवक को थाने में बुलाकर केवल पेड़ को नुकसान नहीं पहुंचाने की समझाइश दी गई है. एसडीएम ने कहा कि परिवार जिस वीडियो फोटो की बात कर रहा है, कहीं भी मारपीट नहीं की गई है. हम पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है.
बेमेतरा: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा महंगा, आरोपी युवक गिरफ्तार
पहले भी हो चुके हैं कई मामले
बता दें कि प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के गृह क्षेत्र साजा में अधिकारियों की दबंगई का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी साजा में तहसीलदार रहे प्रफुल्ल रजक के खिलाफ किसान से मारपीट का मामला सामने आ चुका है. जिसके बाद कलेक्टर ने उनका ट्रांसफर नवागढ़ विधानसभा के नांदघाट में कर दिया था.