बेमेतरा: बीती रात बेमेतरा दुर्ग मार्ग पर निनवा के निकट तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे बुजुर्ग और बैलगाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई और बैलगाड़ी पर सवार 3 बच्चे घायल हो गए हैं.
घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उपचार जारी है. निनवा निवासी 70 वर्षीय चकहर बेग सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, जिन्हें अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी. उसके बाद कार बैलगाड़ी से जा टकराई.
ये हुए घायल
दिकेश्वर मानिकपुरी (12 साल)
तिलक मानिकपुरी (10 साल)
खिलेश निषाद (13 साल)