ETV Bharat / state

बेमेतरा : कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, 3 बच्चे घायल - chhattisgarh news

बेमेतरा में कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीन बच्चे घायल हो गए.

बुजुर्ग का शव
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 11:29 PM IST

बेमेतरा: बीती रात बेमेतरा दुर्ग मार्ग पर निनवा के निकट तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे बुजुर्ग और बैलगाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई और बैलगाड़ी पर सवार 3 बच्चे घायल हो गए हैं.


घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उपचार जारी है. निनवा निवासी 70 वर्षीय चकहर बेग सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, जिन्हें अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी. उसके बाद कार बैलगाड़ी से जा टकराई.

वीडियो

ये हुए घायल
दिकेश्वर मानिकपुरी (12 साल)
तिलक मानिकपुरी (10 साल)
खिलेश निषाद (13 साल)

बेमेतरा: बीती रात बेमेतरा दुर्ग मार्ग पर निनवा के निकट तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे बुजुर्ग और बैलगाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई और बैलगाड़ी पर सवार 3 बच्चे घायल हो गए हैं.


घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उपचार जारी है. निनवा निवासी 70 वर्षीय चकहर बेग सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, जिन्हें अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी. उसके बाद कार बैलगाड़ी से जा टकराई.

वीडियो

ये हुए घायल
दिकेश्वर मानिकपुरी (12 साल)
तिलक मानिकपुरी (10 साल)
खिलेश निषाद (13 साल)

Intro:कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौके पर मौत
तीन बच्चे घायल
मामला दुर्ग रोड के निनवा का

बेमेतरा 17 मार्च

बीती रात बेमेतरा दुर्ग मार्ग निनवा के निकट तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे बुजुर्ग और बैलगाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया देखते ही देखते कार पलट गई वही कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गईं और बैलगाड़ी में सवार 3 बच्चे घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया जहाँ उपचार जारी है बुजुर्ग के शव को मरच्यूरी में रखा गया था आज परिजनों को सौप दिया गया।

अस्पताल से प्राप्त जानकारी के मुताबीत निनवा निवासी 70 वर्षीय चकहर बेग सड़क किनारे पैदल जा रहे थे जिन्हें अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी उसके बाद कार बैलगाड़ी से जा टकराईं जिसमे दिकेश्वर मानिकपुरी(12) तिलक मानिकपुरी( 10)खिलेश निषाद (13) घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज जारी है। अनियंत्रित कार वैगनआर गाड़ी क्रमांक 23 सी 4608 जो रीता त्रिपाठी पिता राजेन्द्र त्रिपाठी के नाम से रजिस्ट्रड है।

@desk-विजुअल वट्सअप पर है।


Body:bmt


Conclusion:बमत3
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.