बेमेतरा: रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे पर नांदघाट के संजय बिहारी ढाबा के पास ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. एक्सीडेंट के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया. नांदघाट थाने की पुलिस ट्रक ड्राइवर को तलाश रही है.
जांच में जुटी नांदघाट थाना पुलिस: घटना रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे के नांदघाट के संजय बिहारी ढाबा के सामने की है. जहां एक ट्रक ड्राइवर ट्रक को मेन रोड से ढाबे की ओर लेकर जा रहा था. इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार ट्रक की चपेट में आ गया. हादसे के बाद बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. आस पास मौजूद लोगों ने उस शख्स को उठाया और अस्पताल की ओर लेकर जाने लगे. लेकिन रास्ते में घायल शख्स की मौत हो गई. हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी नांदघाट थाने को दी.
आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार: मोटरसाइकिल सवार मृतक का नाम मनोहर पटेल है वह मस्तूरी का रहने वाला है. मनोहर किसी कार्यक्रम में शामिल होने चरोदा जा रहा था. तभी यह सड़क हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें: Kawardha Ragging Case: कवर्धा रैगिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, 8 छात्र हिरासत में
सड़क हादसों की संख्या बढ़ी : रायपुर बिलासपुर मार्ग पर नांदघाट के संजय बिहारी ढाबा के पास सड़क हादसे की खबर कोई नई नहीं है. सड़क किनारे ढाबा होने और पार्किंग की सुविधा न होने के कारण आए दिन यहां सड़क हादसे होते रहते हैं. बात अगर आंकड़ों की करें तो बेमेतरा जिले में सड़क दुर्घटना में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. साल 2021 में जहां 361 सड़क हादसे हुए थे. वहीं साल 2022 में 424 सड़क हादसे हुए. जबकि साल 2023-24 में सड़क हादसों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.