बेमेतरा: प्रदेश में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले के कोदवा में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हैं. घायलों का इलाज साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. बीते दिनों होली मनाकर संडी से भिलाई जाते वक्त हादसा हुआ.
संडी गांव में त्योहार मानने परिवार आया हुआ था. इसके बाद वापस घर लौट रहा था. रास्ते में अचानक कोदवा पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत हो गई.
हादसे में 35 साल के युवक उदयसिंह राजपूत की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. वहीं तीन अन्य घायल हैं, जिनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि 108 नहीं होने की वजह से 102 से घायलों को साजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. रास्ते में उदय ने दम तोड़ दिया.