किसान सहदेव साहू, बलभद्र सिहं ठाकुर और दिनेश तिवारी ने कहा कि सरकार के बजट से किसानों को राहत मिलेगी. बिजली बिल हाफ किया गया है. किसानों के हित ने अन्य बैंकों के कर्ज माफ की बात कही गयी है. 2500 रुपए धान का समर्थन मूल्य और 35 रुपए किलो चावल से किसानों को राहत मिलेगी. नदियों की दशा सुधारने की बात कही गयी है, जिससे जल संकट से निजात पाया जा सकेगा.
वहीं भाजपा नेता सागर साहू ने बजट को पूरी तरह से जुमलेबाजी बताया. उन्होंने कहा है लोकलुभावन बजट पेश कर सरकार किसानों को गुमराह कर रही है. यह पूरी तरह से चुनावी बजट पेश किया गया है. विधानसभा चुनाव के दैरान किए गए वादे, अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. जमीनी हकीकत कुछ और ही है. अभी तक 2500 समर्थन मूल्य पर धान खरीदी नहीं की गई है. वहीं पूर्ण शराबबंदी पर अमल नहीं किया गया है.