बेमेतरा: दाढ़ी पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि आरोपी ने खेत में महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. जिसके बाद दाढ़ी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
बेमेतरा जिला के दाढ़ी थाना क्षेत्र में 25 मार्च को एक महिला खेत में काम करने के लिए गई थी. जहां आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वारदात की सूचना पीड़िता ने अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसपर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कार्रवाई के दौरान महिला सेल की टीम रही मौजूद
इस कार्रवाई में थाना दाढ़ी की प्रभारी ढाल सिंह साहू, महिला सेल प्रभारी नीता राजपूत, सुभाष सिंह, तुलाराम देशमुख, राजेश कुर्रे, ऋतुराज सिंह, शिव सेन महिला आरक्षक रामवती नेताम की सराहनीय भूमिका रही है.