बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा के लिए जिला बेमेतरा में आदर्श शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका का वितरण किया गया. यहां से नवागढ़, साजा, बेरला, बेमेतरा ब्लॉक के परीक्षा केंद्र के लिए कड़ी सुरक्षा में गोपनीय सामग्रियों को बस के जरिए संबंधित थाने में भेजा गया है.
थानों में प्रश्न पत्र सुरक्षित रखे जाएंगे
बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि बसों के जरिये प्रश्न पत्रों को सम्बन्धित थाने में सुरक्षित रखा जाएगा. परीक्षा तिथि को केंद्राध्यक्ष द्वारा थाने से सुरक्षित पश्न पत्रों को निकालकर केंद्रों में वितरण किया जाएगा. बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर दसवीं की परीक्षा के लिए 194, बारहवीं की परीक्षा के लिए 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
बोर्ड परीक्षा के लिए 9 उड़नदस्ता की टीम गठित
डीईओ ने बताया कि परीक्षा के मद्देनजर 9 उड़नदस्ता टीम भी बनाई गई है. इस बार संबंधित शासकीय स्कूल के ही प्राचार्य केंद्राध्यक्ष होंगे. कक्षा 10 वीं में 10 हजार 661 परीक्षार्थी, 12वीं में 14 हजार 294 परीक्षार्थी शामिल होंगे. कोविड19 प्रोटोकॉल का पालन भी किया जाएगा.
फेसबुक पर पहचान बनाकर की शादी, फिर इंदौर ले जाकर दोस्तों के साथ किया गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार
दो मार्च से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगी. वहीं 3 मार्च से 23 मार्च तक 10वीं बोर्ड की परीक्षा होगी. फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा भी 3 मार्च से 11 मार्च तक होगी.
11 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक साल 2022 के बोर्ड एग्जाम में 10वीं और 11वीं के कुल 11 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों की संख्या करीब 6 लाख 83 हजार है. वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा में 3 लाख 93 हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है.