बेमेतरा: पहले से लंबित 9 सूत्रीय मांगे पूरी नहीं होने पर जिले का पटवारी संघ लामबंद हो गया है. नाराज पटवारियों ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की कमर कस ली है. आज से जिले के सभी पटवारी काली पट्टी बांध कर काम कर रहे हैं. पटवारियों ने मांगे नहीं मानने पर 14 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी हैं.
वेतन विसंगति, पद्दोन्नति सहित 9 सूत्रीय मांग को लेकर पटवारी लामबंद
पटवारियों ने वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति की मांग की है. राजस्व निरीक्षकों के पद पर 50 फीसदी वरिष्ठता के आधार पर पद्दोन्नत किया जाए. कार्य संपादन में त्रुटि सुधार हो तो बिना विभागीय जांच के FIR न करने की मांग की है. पटवारियों को मंहगाई भत्ता और स्टेशनरी भत्ता 1-1 हजार दिए जाने और वेतन विसंगति को दूर करने की मांग की गई.
'भुइयां' के सर्वर में समस्या से पटवारी परेशान
पटवारियों ने बताया कि साल 2015 से प्रदेश में भुइयां कार्यक्रम के तहत अभिलेखों को ऑनलाइन कंप्यूटराइज तो कर दिया गया लेकिन इसके लिए उन्हें किसी तरह की सुविधाएं नहीं दी गई है. पटवारियों ने अत्याधुनिक लैपटॉप की मांग की है. उनका कहना है कि एक साथ पटवारियों के काम करने से सर्वर हमेशा डाउन रहता है. जिसके कारण समय पर काम नहीं हो रहा है. इसके साथ ही पटवारियों की बिना जानकारी के कभी-कभी नाम और रकबे में परिवर्तन हो जाता है. नामांतरण कार्रवाई के समय किसी भी खाते का बांटाक करने पर अन्य खसरे का बांटाक आ जाता है. इस प्रकार की अनेक त्रुटिया समय-समय पर आती रहती हैं. पटवारियों ने मांग की है कि भुइयां को यूजर फ्रेंडली बनाया जाए व त्रुटियों को दूर किया जाए. समय पर किसी भी परिवर्तन के पूर्व पटवारियों को तहसील स्तर में प्रशिक्षण दिया जाए.