बेमेतरा: नवागढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुड़पार से पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन (Protest against sponge iron plant in Mudpar) दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि मुड़पार में स्पंज आयरन एवं स्टील प्लांट मेसर्स बीएपी के द्वारा निजी कृषि भूमि पर ग्राम पंचायत से एनओसी ली गई है. फैक्ट्री निर्माण का काम भी शुरू किया गया है.
पंचायत की एनओसी रद्द करने की मांग: ग्रामीणों ने बताया कि ''ग्राम पंचायत मुड़पार में फैक्ट्री के संबंध में ग्रामसभा की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में कुछ लोगों की उपस्थिति थी. उन्होंने प्रस्ताव किया है. यह अनैतिक है. गांव के आसपास कृषि बाहुल्य क्षेत्र है, जिससे प्लांट शुरू होने से वातावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा.'' ग्रामीणों ने संबंधित पंचायत की एनओसी को रद्द करने की कलेक्टर से मांग की है.
यह भी पढ़ें: बेमेतरा के नवागढ़ में शराबबंदी की मांग, बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन
पर्यावरणीय जनसुनवाई के बाद ही मिलेगी अनुमति: बेमेतरा कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि ''किसी भी प्लांट को लगाने से पहले पर्यावरणीय जनसुनवाई होती है. इस जनसुनवाई में ग्रामीण अपनी बात रख सकते हैं. इसके बाद ही संबंधित को फैक्ट्री लगाने की अनुमति होती है.''