ETV Bharat / state

हादसे को दावत देती शहर में ओवरलोडेड गाड़ियां, राह चलते मुसाफिरों के लिए बनी मुसीबत - bemetra news

बेमेतरा: राज्य सरकार के निर्देश पर उपार्जन केंद्र से धान परिवहन कर रहे ट्रक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है. शहर से गुजर रहे ओवरलोडेड ट्रक कभी भी बड़े हादसे को दावत दे सकती है. वहीं ओवरलोडेड ट्रकों के शहर के बीच से गुजरना मुसाफिरों के लिए मुसिबत बना हुआ है.

ओवरलोडेड ट्रक
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 11:39 AM IST

दरअसल, नवागढ़ अंचल से धान परिवहन कर बेमेतरा के सरदा स्टोर में रखा जा रहा है. वहीं टारगेट पूरा करने की जल्दबाजी में ओवरलोडेड ट्रकों से परिवहन किया जा रहा है, जो बेमेतरा नगर के बीचों बीच से होकर गुजर रहा है. जिससे राहगीरों में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है.

वीडियो
undefined


इस दौरान कई बार हादसे भी हुए हैं. अभी सोमवार को सिग्नल मुख्य चौक पर एक ओवरलोडेड ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी थी. हालांकि हादसे में ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ था, लेकिन प्रशासन की अनदेखी से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इधर बायपास का निर्माण अधर में होने से बीच शहर से ही भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है.

दरअसल, नवागढ़ अंचल से धान परिवहन कर बेमेतरा के सरदा स्टोर में रखा जा रहा है. वहीं टारगेट पूरा करने की जल्दबाजी में ओवरलोडेड ट्रकों से परिवहन किया जा रहा है, जो बेमेतरा नगर के बीचों बीच से होकर गुजर रहा है. जिससे राहगीरों में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है.

वीडियो
undefined


इस दौरान कई बार हादसे भी हुए हैं. अभी सोमवार को सिग्नल मुख्य चौक पर एक ओवरलोडेड ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी थी. हालांकि हादसे में ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ था, लेकिन प्रशासन की अनदेखी से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इधर बायपास का निर्माण अधर में होने से बीच शहर से ही भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है.

Intro:ओवरलोड गाड़ियां बनी समस्या
कभी भी हो सकती है अप्रिय घटना

बेमेतरा 12 फ़रवरी

राज्य सरकार द्वारा 15 फरवरी तक धान परिवहन पूरा करने के निर्देश के बाद धान परिवहनकर्ताओ द्वारा ट्रक में ओवरलोड धान भरकर परिवहन किया जा रहा है जो शहर के बीचोबीच से होकर गुजर रही है जो परेशानी का सबब बना हुआ है ।

नवागढ़ अंचल से धान परिवहन करके बेमेतरा शहर से गुजर कर सरदा स्टोर केंद्र में धान तेजी से परिवहन किये जा रहे है आपको बता दे कि टारगेट पूरा करने की जल्दबाजी में ट्रकों को ओवरलोड भरा जा रहा है और बेमेतरा नगर के बीचों बीच से यह गुजर रहा है जिससे लोगो के लिए खतरा बना हुआ है।

सोमवार को भी सिग्नल मुख्य चौक में ओवरलोड ट्रक ने एक कार को टक्कर मारी थी , बाईट सप्ताह बेरला रोड धान से भरी ओवर लोड ट्रक पलटी थी जिसके बाद भी प्रशाशन ध्यान नही दे रहा है।इधर बायपास का निर्माण अधर में है जिस कारण नेशनल हाइवे से ही भारी वाहनो का आवागमन हो रहा है।


Body:bmt


Conclusion:bmt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.