ETV Bharat / state

निकाय चुनाव: दावेदारों में पोस्टर और होर्डिंग लगाने की लगी होड़ - बेमेतरा

बेमेतरा नगर पालिका सीट महिला अध्यक्ष के लिए आरक्षित है. इस सीट के लिए दावेदारों के बीच पोस्टर और होर्डिंग लगाने की होड़ लग गई है. ताकि चुनाव प्रचार के साथ-साथ आम जनता तक पहुंच बन सके.

होर्डिंग की राजनीति
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 2:07 PM IST

बेमेतरा : नगरीय निकाय चुनाव के लिए कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है. और शहर में पोस्टर बैनर के माध्यम से होर्डिंग पर कब्जा जमाने का सिलसिला शुरू कर दिया है.

होर्डिंग की राजनीति

दरअसल, 21 वार्ड वाले बेमेतरा पालिका में आरक्षण की कार्रवाई पूरी हो चुकी है. इस बार बेमेतरा नगर पालिका की सीट महिला के लिए आरक्षित है. लंबे समय से बेमेतरा नगर पालिका में पुरूषों का दबदबा रहा है. वहीं महिला सीट आरक्षित होने के बाद इस सीट से पुरुषों का वर्चस्व खत्म हो चुका है. इस चुनाव में महिला दावेदारों के बीच त्योहारों की शुभकामनाएं देने की होड़ लग गई है. इसके साथ ही होर्डिंग और बैनर लगाने में सभी दावेदार व्यस्त हैं.

चुनाव में अभी तो समय है, लेकिन नगर में लग रहे होर्डिंग और पोस्टर की वजह से दावेदारों के नाम की चर्चाएं तेज हो गई है. कई ऐसे दावेदार हैं जो बिना पार्षद बने नगर पालिका अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं.

बता दें कि इस चुनाव के लिए दावेदारों में कांग्रेस से रीता पांडेय का नाम सबसे आगे चल रहा है. इसके अलावा रश्मि मिश्रा, और बीजेपी से जिला शक्ति संयोजिका निशा चौबे ने ताल ठोक रखी है. कीर्ति माहेश्वरी, रानी बंटी चावला ने भी खुद को दावेदारों की रेस में बनाए रखा है.

बेमेतरा : नगरीय निकाय चुनाव के लिए कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है. और शहर में पोस्टर बैनर के माध्यम से होर्डिंग पर कब्जा जमाने का सिलसिला शुरू कर दिया है.

होर्डिंग की राजनीति

दरअसल, 21 वार्ड वाले बेमेतरा पालिका में आरक्षण की कार्रवाई पूरी हो चुकी है. इस बार बेमेतरा नगर पालिका की सीट महिला के लिए आरक्षित है. लंबे समय से बेमेतरा नगर पालिका में पुरूषों का दबदबा रहा है. वहीं महिला सीट आरक्षित होने के बाद इस सीट से पुरुषों का वर्चस्व खत्म हो चुका है. इस चुनाव में महिला दावेदारों के बीच त्योहारों की शुभकामनाएं देने की होड़ लग गई है. इसके साथ ही होर्डिंग और बैनर लगाने में सभी दावेदार व्यस्त हैं.

चुनाव में अभी तो समय है, लेकिन नगर में लग रहे होर्डिंग और पोस्टर की वजह से दावेदारों के नाम की चर्चाएं तेज हो गई है. कई ऐसे दावेदार हैं जो बिना पार्षद बने नगर पालिका अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं.

बता दें कि इस चुनाव के लिए दावेदारों में कांग्रेस से रीता पांडेय का नाम सबसे आगे चल रहा है. इसके अलावा रश्मि मिश्रा, और बीजेपी से जिला शक्ति संयोजिका निशा चौबे ने ताल ठोक रखी है. कीर्ति माहेश्वरी, रानी बंटी चावला ने भी खुद को दावेदारों की रेस में बनाए रखा है.

Intro:एंकर-आगामी दिसंबर -जनवरी माह में होने वाले नगर पालिका चुनाव को लेकर दावेदारो ने अपने दावेदारी पेश करना शुरू कर दिया है और नगर में पोस्टर बैनर के माध्यम से होल्डिंग पर कब्जा जमाने का सिलसिला शूरू हो गया है ।Body:बता दे कि 21 वार्ड वाले बेमेतरा पालिका में आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है जिसमे अध्यक्ष पद पर अनारक्षित महिला आरक्षित हुआ है जिसमे लंबे समय समय से राजनीतिक पार्टियों में अपनी जमीन तलाश रहे महिला नेत्रीओ को इस बार मौका मिला है।वही नारी शक्ति अभी से त्यौहारों के शुभकामनाएं संदेश के साथ नगर के होल्डिंग फ्लैक्स बैनर पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है।
चुनाव को अभी तो समय है परंतु नगर में लग रहे होल्डिंग फ्लैक्स के कारण नामों पर चर्चा का बाजार गर्म है। वही बिना पार्षद बने अध्यक्ष पद पाने का ख्वाब देख रहे कई युवा नेत्रियों को के पार्षद ही चुनेंगे अध्यक्ष की बात का क़रारा झटका लगा है ।Conclusion:अध्यक्ष पद पर महिला सीट आने के बाद दशकों से कांग्रेस का झंडा थामने वाली एवम नगर की पार्षद रीता पांडेय का नाम आगे चल रहा है वही कांग्रेस से रश्मि मिश्रा के भी बैनर नगर में लगे है भाजपा से जिला शक्ति संयोजिका निशा चौबे का नाम सबसे आगे है वही कीर्ति माहेश्वरी रानी बंटी चावला भी फ्लेक्स बैनर लगवाये है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.