बेमेतरा: थाने में शराबखोरी की रिपोर्टिंग पहुंचे पत्रकार के साथ पुलिसकर्मियों ने गुंडागर्दी की थी.जिलेभर के पत्रकारों ने इसका विरोध किया. गुस्साए पत्रकारों ने 5 घंटे तक थाना परिसर में धरना प्रदर्शन किया. अब इस मामले में आरोपी पुलिसवालों पर कार्रवाई हुई है. थाने के 3 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर विभागीय जांच शुरू की गई है.
पढ़ें : द रेडिएंट स्कूल हादसाः प्रिंसिपल और इवेंट कंपनी के संचालक पर केस दर्ज
निजी चैनल के पत्रकार के साथ पुलिस के गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया था. इस घटना के बाद से पत्रकार साजा थाने का घेराव करते हुए धरने पर बैठ गए. पत्रकारों ने कार्रवाई की मांग करते हुए 5 घंटे तक थाने में प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए एएसआई समेत 3 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर जांच शुरू कर दी है. संबंधित पुलिसकर्मियों पर FIR का आश्वासन दिए जाने के बाद पत्रकारों ने प्रदर्शन बंद किया.