बेमेतरा: नगर को खारे पानी से निजात दिलाने के लिए जल प्रदाय योजना के तहत लंबे समय से कवायद की जा रही थी. ईटीवी भारत में खबर दिखाए जाने के बाद कलेक्टर और विधायक के पहल से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने पाइप लाइन विस्तार का काम शुरू किया है. इससे पूरे नगर को मीठा पानी उपलब्ध हो सकेगा.
ईटीवी भारत लगातार नगर में जलसंकट की बात उठाता रहा है. इस पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर महादेव कावरे और विधायक आशीष छाबड़ा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से मीठे पानी के लिए पहल की. इस पहल के बाद 21 करोड़ 26 लाख 44 हजार राशि से विस्तार का अटका कार्य शुरू हुआ है. इससे नगर को खारे पानी से निजात मिल सकेगा.
कलेक्टर ने कहा कि पहले से रुके काम को पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. जिसमे पाईप लाईन का विस्तार किया जाएगा.