बेमेतरा: जिले में बीते 7 दिनों से पारा 45 डिग्री सेल्सियस से पार चला गया है. भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल है. पूरे जिले में लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इसके चलते लोग भी धूप में बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं.
जिले में तेज धूप और भीषण गर्मी से जहां फल उत्पादक किसानों की फसल खराब हो रही है. वहीं लोग भी पानी की कमी से डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहे हैं. जिले में जगह-जगह आगजनी की घटना देखी जा रही है. पशु-पक्षी पानी की तलाश में शहरों का रुख करने लगे हैं.
बाजार में इनकी बढ़ी मांग
सूरत के बढ़ते तेवर के सामने लोगों ने घुटने टेक दिये हैं. सड़कें दोपहर में सुनसान दिख रही हैं. वहीं गर्मी के मौसम में लोग गला तर करने खरबूज, तरबूज, गन्ना रस, मैंगो जूस, शर्बत, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम आदि का सहारा ले रहे हैं. वहीं देशी फ्रिज (मटका) और कूलर की बाजार में मांग भी बढ़ी है.
डॉक्टर की ये है सलाह
जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सतीश शर्मा ने बताया की जिले में लू का कहर जारी है. इससे बचने के लिए लोगों को तरल पदार्थ का सेवन करना चाहिए. ऐसे मौसम में WHO ORS का घोल बनाकर पीना चाहिए और जरूरी न हो तो घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.