ETV Bharat / state

बेमेतरा :अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों ने पूर्णकालिक मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन - Bemetara News

बेमेतरा तहसील कार्यालय के बाहर जिला अंशकालीन सफाई कर्मचारी संघ ने पूर्णकालिक मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. तहसील कार्यालय से जिला कार्यालय तक रैली निकाली और कलेक्ट्रेट का घेराव कर संयुक्त कलेक्टर दुर्गेश वर्मा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा.

Safai Karamcharis submitted memorandum regarding full time demand
सफाई कर्मचारियों ने पूर्णकालिक मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 10:25 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 10:53 PM IST

बेमेतरा : अल्पकालीन सफाई कर्मचारी संघ ने गुरुवार को अपनी एक सूत्री मांग को लेकर बेमेतरा तहसील कार्यालय के बाहर धरना दिया. साथ ही जिला कार्यालय का घेराव कर संयुक्त कलेक्टर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान पुलिस ने गेट पर ही कर्मचारियों को रोक दिया, जहां सफाई कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सफाई कर्मचारियों ने पूर्णकालिक मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
बघेल सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार बनने से पूर्व भूपेश बघेल ने सरकार बनते ही पूर्णकालिक करने वादा किया था. वो वादा अबतक पूरा नहीं किया गया है. वहीं हमसे केवल 2 घंटे काम लिया जा रहा और 2 हजार ही पारिश्रमिक दिया जा रहा है. जिससे परिवार चलाना सम्भव नहीं है. कहीं और रोजगार नहीं मिलता, अब कम वेतन से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.


2011 में की गई थी अंशकालीन सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति

बता दें कि छत्तीसगढ़ के समस्त सरकारी स्कूलो में अंशकालीन सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति 2011 में की गई थी, जो कि वर्तमान में 2300 रुपये मासिक मानदेय उन्हें दिया जा रहा है. अंशकालीन कर्मचारी कल्याण संघ लंबे अरसे से संघर्षरत हैं, जो अब सड़क की लड़ाई लड़ मांग को पूरा कराने उतर चुका है. भाजपा नेता राहुल टिकरिहा भी इनके समर्थन में हैं. इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर दुर्गेश वर्मा ने बताया कि सफाई कर्मचारी की मांग मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी. प्रदर्शन के दौरान जिला जिला अंशकालीन सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार माडले सहित अन्य जिले भर से आये सफाई कर्मचारी उपस्थित थे.

बेमेतरा : अल्पकालीन सफाई कर्मचारी संघ ने गुरुवार को अपनी एक सूत्री मांग को लेकर बेमेतरा तहसील कार्यालय के बाहर धरना दिया. साथ ही जिला कार्यालय का घेराव कर संयुक्त कलेक्टर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान पुलिस ने गेट पर ही कर्मचारियों को रोक दिया, जहां सफाई कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सफाई कर्मचारियों ने पूर्णकालिक मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
बघेल सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार बनने से पूर्व भूपेश बघेल ने सरकार बनते ही पूर्णकालिक करने वादा किया था. वो वादा अबतक पूरा नहीं किया गया है. वहीं हमसे केवल 2 घंटे काम लिया जा रहा और 2 हजार ही पारिश्रमिक दिया जा रहा है. जिससे परिवार चलाना सम्भव नहीं है. कहीं और रोजगार नहीं मिलता, अब कम वेतन से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.


2011 में की गई थी अंशकालीन सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति

बता दें कि छत्तीसगढ़ के समस्त सरकारी स्कूलो में अंशकालीन सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति 2011 में की गई थी, जो कि वर्तमान में 2300 रुपये मासिक मानदेय उन्हें दिया जा रहा है. अंशकालीन कर्मचारी कल्याण संघ लंबे अरसे से संघर्षरत हैं, जो अब सड़क की लड़ाई लड़ मांग को पूरा कराने उतर चुका है. भाजपा नेता राहुल टिकरिहा भी इनके समर्थन में हैं. इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर दुर्गेश वर्मा ने बताया कि सफाई कर्मचारी की मांग मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी. प्रदर्शन के दौरान जिला जिला अंशकालीन सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार माडले सहित अन्य जिले भर से आये सफाई कर्मचारी उपस्थित थे.

Last Updated : Aug 26, 2021, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.