बेमेतरा: संसदीय सचिव और विधायक गुरुदयाल बंजारे की अध्यक्षता में जनपद पंचायत नवागढ़ में जीवनदीप समिति की बैठक की गई. जिसमें समिति का पुनर्गठन किया गया. वहीं बैठक में अनुपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारीयों को शो-कॉज नोटिस जारी करने संसदीय सचिव ने निर्देशित किया.
नवागढ़ में 2 साल बाद जीवनदीप समिति की बैठक हुई. जहां संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने बैठक में कई अधिकारी और कर्मचारी के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की और अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को श-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. वहीं स्वास्थ्य विभाग की बीएमओ एलडी ठाकुर का इंक्रीमेंट रोकने के निर्देश भी संसदीय सचिव ने दिए हैं. संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जीवनदीप समिति की पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाना है. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना ही प्राथमिकता होनी चाहिए.
पढ़ें-बेमेतरा: हाथरस कांड के विरोध में समाजसेवियों ने निकाला कैंडल मार्च, न्याय की मांग
नई समिति का हुआ गठन
बैठक में पुरानी समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया. जिसमें समिति के सदस्य के रूप में रितेश तिवारी, गुरुभेज गुम्बर, मुकेश राजा बिसेन,आकाश दिवान,लव जांगड़े, ईलियास खान, को समिति के सदस्य के रूप में विधायक बंजारे ने मनोनीत किया. स्वास्थ्य केंद्र में सैनिटाइजर मशीन और सैनिटाइजर गेट लगाने के लिए प्रस्ताव किए गए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी प्रस्ताव किया गया. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई व्यवस्था के लिए टेंडर जारी करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया.