ETV Bharat / state

बेमेतरा जिले में ITI छात्रावास को बनाया कोविड केयर सेंटर - corona in bemetara

बेमेतरा में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए नवागढ़ ITI छात्रावास को कोविड अस्पताल बनाया गया है. जहां 20 ऑक्सीजन और 30 नॉर्मल बेड की सुविधा है. संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया.

parliamentary-secretary-and-nawagarh-mla-gurudyal-singh-banjare-inspected-covid-hospital-in-iti-hostel-in-nawagarh-of-bemetara
संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने अस्पताल का निरीक्षण किया
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 1:14 PM IST

बेमेतरा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर नवागढ़ में ITI छात्रावास को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जहां कोरोना जांच और उपचार की व्यवस्था है. संसदीय सचिव और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे अधिकारियों के साथ नवनिर्मित कोविड अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. संसदीय सचिव बंजारे ने कोविड सेंटर में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.

ITI छात्रावास को बनाया कोविड केयर सेंटर

ITI छात्रावास को बनाया कोविड-19 अस्पताल
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा नवागढ़ के ITI छात्रावास को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित किया गया है. जहां 50 बेड की सुविधा है. यहां 20 बेड ऑक्सीजन और 30 बेड नॉर्मल आईशोलन के लिए है. संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर कम समय में कोविड अस्पताल तैयार करने के लिए अधिकारियों के काम की सराहना की.

parliamentary-secretary-and-nawagarh-mla-gurudyal-singh-banjare-inspected-covid-hospital-in-iti-hostel-in-nawagarh-of-bemetara
ITI छात्रावास को बनाया कोविड केयर सेंटर

भूतपूर्व पीएम राजीव गांधी को कंदमूल खिलाने वाली बल्दी बाई निकलीं कोरोना पॉजिटिव

संसदीय सचिव के साथ तहसीलदार रेणुका रात्रे, BMO आशीष वर्मा भी अस्पताल पहुंचे और सुविधाओं का जायजा लिया. अस्पताल में कोरोना जांच के साथ ही उपचार की भी सुविधा है. इस संबंध में प्रदेश के संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए कोविड 19 अस्पताल बनाए गए हैं. इसके साथ ही क्षेत्र के खंडसरा छिरहा नांदघाट मारो में कोविड अस्पताल विकसित किया गया है. ऑक्सीजन बेड बढ़ाने मुख्यमंत्री और कलेक्टर से बात की गई है.

parliamentary-secretary-and-nawagarh-mla-gurudyal-singh-banjare-inspected-covid-hospital-in-iti-hostel-in-nawagarh-of-bemetara
20 ऑक्सीजन और 30 नॉर्मल बेड की सुविधा

बेमेतरा में कोरोना और लॉकडाउन

बेमेतरा जिले में 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. पहले 26 अप्रैल तक लॉकडाउन था. जिले में 4132 एक्टिव केस है. रविवार को 476 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए है. 1 की मौत हुई है.

बेमेतरा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर नवागढ़ में ITI छात्रावास को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जहां कोरोना जांच और उपचार की व्यवस्था है. संसदीय सचिव और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे अधिकारियों के साथ नवनिर्मित कोविड अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. संसदीय सचिव बंजारे ने कोविड सेंटर में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.

ITI छात्रावास को बनाया कोविड केयर सेंटर

ITI छात्रावास को बनाया कोविड-19 अस्पताल
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा नवागढ़ के ITI छात्रावास को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित किया गया है. जहां 50 बेड की सुविधा है. यहां 20 बेड ऑक्सीजन और 30 बेड नॉर्मल आईशोलन के लिए है. संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर कम समय में कोविड अस्पताल तैयार करने के लिए अधिकारियों के काम की सराहना की.

parliamentary-secretary-and-nawagarh-mla-gurudyal-singh-banjare-inspected-covid-hospital-in-iti-hostel-in-nawagarh-of-bemetara
ITI छात्रावास को बनाया कोविड केयर सेंटर

भूतपूर्व पीएम राजीव गांधी को कंदमूल खिलाने वाली बल्दी बाई निकलीं कोरोना पॉजिटिव

संसदीय सचिव के साथ तहसीलदार रेणुका रात्रे, BMO आशीष वर्मा भी अस्पताल पहुंचे और सुविधाओं का जायजा लिया. अस्पताल में कोरोना जांच के साथ ही उपचार की भी सुविधा है. इस संबंध में प्रदेश के संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए कोविड 19 अस्पताल बनाए गए हैं. इसके साथ ही क्षेत्र के खंडसरा छिरहा नांदघाट मारो में कोविड अस्पताल विकसित किया गया है. ऑक्सीजन बेड बढ़ाने मुख्यमंत्री और कलेक्टर से बात की गई है.

parliamentary-secretary-and-nawagarh-mla-gurudyal-singh-banjare-inspected-covid-hospital-in-iti-hostel-in-nawagarh-of-bemetara
20 ऑक्सीजन और 30 नॉर्मल बेड की सुविधा

बेमेतरा में कोरोना और लॉकडाउन

बेमेतरा जिले में 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. पहले 26 अप्रैल तक लॉकडाउन था. जिले में 4132 एक्टिव केस है. रविवार को 476 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए है. 1 की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.