बेमेतरा : छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी का शुभारंभ हो गया है. इसी कड़ी में बेमेतरा जिले के धान खरीदी केंद्रों में किसान अपना धान लेकर पहुंच रहे हैं. नवागढ़ में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने धान खरीदी केंद्र में किसान का धान तौलकर खरीदी का शुभारंभ किया. इस दौरान संसदीय सचिव ने धान बिटिया किसानों को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.Paddy procurement started in bemetara
![संसदीय सचिव ने दिए अफसरों को दिशा निर्देश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-01-paddy-procurement-started-rtu-cg10007_01112022122557_0111f_1667285757_986.jpg)
ये भी पढ़ें- टोकन तुंहर द्वार से किसानों को नहीं होगी धान बेचने को लेकर परेशानी
जिले के 92 केंद्रों में आज होगी खरीदी : धान खरीदी के जिला सहायक नोडल अधिकारी अरविंद वर्मा ने बताया कि बेमेतरा जिला के 92 केंद्रों में धान की खरीदी होगी. जहां 8886 क्विंटल धान लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जिले में इस बार मोबाइल एप टोकन तूंहर द्वार के माध्यम से किसानों को घर बैठे टोकन प्राप्त करने की सुविधा मुहैया कराई गई है. जिससे किसानों को टोकन के लिए सेवा सहकारी समिति आना नहीं पड़ेगा.Dhan kharidi tihar 2022