ETV Bharat / state

धान का उठाव नहीं होने से केंद्र में जाम की स्थिति, प्रशासन नहीं है गंभीर

देवरबीजा सेवा सहकारी समिति में 1 दिसंबर से 15 जनवरी तक धान खरीदा गया है. ज्यादा धान होने के कारण केंद्र में धान जमाव की स्थिति है.

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 8:50 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 9:39 PM IST

Paddy deposition situation due to non lifting of paddy in Bemetra
केंद्रों में धान जमाव की स्थिति

बेमेतरा: जिले में बंपर धान उत्पादन के बावजूद समय पर परिवहन नहीं होने से खरीदी केंद्रों में जाम की स्थिति है. समितियों में जाम पड़े हुए धान को संग्रहण केंद्र तक ले जाने के लिए दूसरे जिले के राइसमिलरों से धान का परिवहन करने की जरूरत पड़ रही है. धान उठाव को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा है.

केंद्रों में धान जमाव की स्थिति

देवरबीजा सेवा सहकारी समिति में 1 दिसंबर से 15 जनवरी तक धान खरीदा गया है. करीब 1 लाख 2 हजार 751 कट्टा धान लिया गया है, जिसमें मोटा धान 2 हजार 124 कट्टा, महामाया धान 27 हजार 314 कट्टा, पतला धान 42 हजार 893 कट्टा, सरना धान 30 हजार 420 कट्टा खरीदा गया है.

केंद्र में क्षमता से ज्यादा धान
देवरबीजा धान खरीदी केंद्र में कुल 73 हजार 271 कट्टा धान है. समिति की स्टॉक क्षमता 33 हजार कट्टा है, लेकिन देवरबीजा समिति में क्षमता से ज्यादा धान रखा गया है, जिससे धान का परिवहन नहीं होने से समिति की समस्या बढ़ती जा रही है. केंद्र में अतिरिक्त धान रखने की जगह नहीं है. इसके कारण धान खरीदी बंद भी हो सकती है.

धान भीगने का खतरा
जिला प्रशासन परिवहन व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है. इसके कारण खरीदी केंद्रों में धान जाम है. वर्तमान में कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है. इससे केंद्रों में रखे धान के भीगने का खतरा है. अगर जल्द ही परिवहन की व्यवस्था नहीं हुई, तो शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता है.

बेमेतरा: जिले में बंपर धान उत्पादन के बावजूद समय पर परिवहन नहीं होने से खरीदी केंद्रों में जाम की स्थिति है. समितियों में जाम पड़े हुए धान को संग्रहण केंद्र तक ले जाने के लिए दूसरे जिले के राइसमिलरों से धान का परिवहन करने की जरूरत पड़ रही है. धान उठाव को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा है.

केंद्रों में धान जमाव की स्थिति

देवरबीजा सेवा सहकारी समिति में 1 दिसंबर से 15 जनवरी तक धान खरीदा गया है. करीब 1 लाख 2 हजार 751 कट्टा धान लिया गया है, जिसमें मोटा धान 2 हजार 124 कट्टा, महामाया धान 27 हजार 314 कट्टा, पतला धान 42 हजार 893 कट्टा, सरना धान 30 हजार 420 कट्टा खरीदा गया है.

केंद्र में क्षमता से ज्यादा धान
देवरबीजा धान खरीदी केंद्र में कुल 73 हजार 271 कट्टा धान है. समिति की स्टॉक क्षमता 33 हजार कट्टा है, लेकिन देवरबीजा समिति में क्षमता से ज्यादा धान रखा गया है, जिससे धान का परिवहन नहीं होने से समिति की समस्या बढ़ती जा रही है. केंद्र में अतिरिक्त धान रखने की जगह नहीं है. इसके कारण धान खरीदी बंद भी हो सकती है.

धान भीगने का खतरा
जिला प्रशासन परिवहन व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है. इसके कारण खरीदी केंद्रों में धान जाम है. वर्तमान में कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है. इससे केंद्रों में रखे धान के भीगने का खतरा है. अगर जल्द ही परिवहन की व्यवस्था नहीं हुई, तो शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता है.

Intro:बेमेतरा:जिले में बफर धान उत्पादन के बाद समय पर परिवहन नहीं होने की स्थिति में खरीदी केन्द्रों में धान जाम पड़ा हुआ है। समितियों में जाम पड़े धान को संग्रहण केंद्र तक परिवहन कराने के बाद केंद्र से फिर मिलिंग के लिए दीगर जिले के राइस मिलरों को धान उठाव करने के लिए परिवहन करने की जरूरत होगी। सरकार को परिवहन कराकर संग्रहण केंद्र तक लाना होगा अभी मिलर्स ही उठा रहे हैं जब तक संग्रहण केंद्र तक जायेगा तभी समस्या दुर हो सकता है ।Body:आप को बता दे की देवरबीजा सेवा सहकारी समिति मर्यादित पंजीयन क्रमांक 1251में धान खरीदी 1 दिसम्बर से 15 जनवरी तक खरीदा गया करीब 1लाख 2दो हजार 7 सौ 51 कट्टा लिया गया धान जिसमें धान मोटा 2124 कट्टा,धान महामाया 27314 कट्टा,धान पतला 42893 कट्टा,धान सरना 30420 कट्टा टोटल 102751 लिया गया जहा मिल और संग्रहण मिलाकर 29480 उठाया गया आज के दिनांक में सोसाइटी में 73271 कट्टा धान है । समिति का स्टाक क्षमता है 33 हजार कट्टा रखने का लेकिन देवरबीजा समिति में डबल रखा गया है।परिवहन नही होने से समिति का समस्या दिन का दिन बड़ रहा है रखने का भी जगह नही है जिसके कारण धान खरीदी बंद भी करना पड़ सकता है ।लेकिन बेमेतरा जिला प्रशासन द्वारा परिवहन व्यवस्था को लेकर गंभीरता नही दिखाई जा रही है। जिसके कारण खरीदी केन्द्रों में धान जाम पड़ा हुआ है। वर्तमान में कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है। जिससे खरीदी केन्द्रों में रखे गए धान भीगने का खतरा बना हुआ है। अगर जल्द ही संग्रहण परिवहन की व्यवस्था नहीं बनाई गई। तो शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता हैConclusion:ज्ञात हो कि निजी परिवहन से होगा समस्याओं का समाधान: जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में बफर स्टॉक के बाद भी परिवहन संकट से निपटने के लिए जिला प्रशासन सहकारी केंद्र के धान खरीदी प्रभारियों को निजी परिवहन के लिए निर्देश जारी नहीं किए गए है। हर साल निजी परिवहन के लिए आदेश जारी करके लाखों मीट्रिक टन धान का परिवहन संग्रहण केंद्र तक किया जाता था। इस साल परिवहन शुरु नही होने के कारण सभी केंद्रों में खरीदी का कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। धान बेचने के लिए शासन के नए नियम से किसानों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना
-----
बाइट:गुरूवंत मधुकर किसान ग्राम केशडबरी

बाइट:संतोष रजक प्रबंधक सेवा सहकारी समिति देवरबीजा
Last Updated : Jan 16, 2020, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.