ETV Bharat / state

बेमेतरा:12 पुलिसकर्मियों के तबादले के आदेश जारी - Order for transfer of 12 policemen

बेमेतरा में कई थानों के थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक के तबादले हुए हैं.

Order for transfer of 12 policemen issued at bemetara
12 पुलिसकर्मियों का तबादला
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 10:15 PM IST

बेमेतरा: जिले के SP प्रशांत ठाकुर ने 12 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं. जिसमे कई थानों के थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक बदले गए हैं. आदेश के मुताबित बेरला थाना प्रभारी विपिन रंगारी को नवागढ थाना प्रभारी बनाया गया है. नवागढ थाना प्रभारी नासिर खान का तबादला थाना खम्हरिया कर दिया गया है.

Order for transfer of 12 policemen issued at bemetara
12 पुलिसकर्मियों का तबादला

चौकी प्रभारी देवकर तुलसी राम कोसरिया को बेरला थाना प्रभारी बनाया गया हैं. साजा थाना के उपनिरक्षक बीनू ठाकुर को देवकर चौकी की कमान सौंपी गई है. उप निरीक्षक ढाल सिंह को बेमेतरा थाने से साजा थाना भेजा गया है. बेमेतरा रक्षित केंद्र के उपनिरीक्षक रंजीत प्रताप सिंह को खंडसरा चौकी प्रभारी बनाया गया है. तुलाराम देशमुख को थाना खम्हरिया से थाना दाढ़ी और संतोष कुमार ध्रुव को चौकी प्रभारी मारो को यातायात प्रभारी बनाया गया है.

भगवान दास गंधर्व को दाढ़ी थाना रक्षित केंद्र बेमेतरा भेजा गया है राजेन्द्र कश्यप को दाढ़ी से मारो चौकी जगमोहन कुंजाम को खंडसरा से नवागढ भेजा गया है.

बेमेतरा: जिले के SP प्रशांत ठाकुर ने 12 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं. जिसमे कई थानों के थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक बदले गए हैं. आदेश के मुताबित बेरला थाना प्रभारी विपिन रंगारी को नवागढ थाना प्रभारी बनाया गया है. नवागढ थाना प्रभारी नासिर खान का तबादला थाना खम्हरिया कर दिया गया है.

Order for transfer of 12 policemen issued at bemetara
12 पुलिसकर्मियों का तबादला

चौकी प्रभारी देवकर तुलसी राम कोसरिया को बेरला थाना प्रभारी बनाया गया हैं. साजा थाना के उपनिरक्षक बीनू ठाकुर को देवकर चौकी की कमान सौंपी गई है. उप निरीक्षक ढाल सिंह को बेमेतरा थाने से साजा थाना भेजा गया है. बेमेतरा रक्षित केंद्र के उपनिरीक्षक रंजीत प्रताप सिंह को खंडसरा चौकी प्रभारी बनाया गया है. तुलाराम देशमुख को थाना खम्हरिया से थाना दाढ़ी और संतोष कुमार ध्रुव को चौकी प्रभारी मारो को यातायात प्रभारी बनाया गया है.

भगवान दास गंधर्व को दाढ़ी थाना रक्षित केंद्र बेमेतरा भेजा गया है राजेन्द्र कश्यप को दाढ़ी से मारो चौकी जगमोहन कुंजाम को खंडसरा से नवागढ भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.