बेमेतरा: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को 81 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 450 तक पहुंच गई है. जिले में पिछले 12 दिनों से लॉकडाउन है. जहां अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया है. जिसके बाद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है.
जिले में अबतक कुल 23 हजार 920 लोगों की कोविड 19 की जांच की जा चुकी है. जिसमें 23 हजार 402 लोगों की रिपोर्ट भी आ चुकी है. इसमें से 1 हजार 289 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा 823 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं जिले में 16 मरीजो की मौत हो चुकी है.
लॉकडाउन का नहीं दिखा असर
बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले में कोविड संक्रमण के मद्देनजर 14 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया है. जिसके 12 दिन बीत चुके हैं. लेकिन अब तक कोरोना संक्रमण से कोई निजात नहीं मिल पाई है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 5 से 15 मरीज, वार्ड 19 से 1, CMHO दफ्तर से 1, बैंक आफ बड़ौदा से 6, दाढ़ी से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. साथ ही बेरला ब्लॉक से 29, साजा ब्लॉक से 21 और नवागढ़ ब्लॉक से 13 कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है.
बलौदाबाजार में 111 नए मरीजों की पुष्टि, 3 लोगों ने गंवाई जान
लोगो में जागरूकता की कमी
कोरोना संक्रमण के लिए लगातार जागरुकता के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. विभिन्न प्रकार से लोगों को कोविड से बचाव के नियमों के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही लगातार सैनिटाइजर इस्तेमाल करने और साबुन से हाथ धोने की सलाह भी दी जा रही है. लेकिन इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं है. लगातार नियमों की अनदेखी की जा रही है. जिसके परिणामस्वरूप कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है.