ETV Bharat / state

बेमेतरा: पटवारियों पर गिरी गाज, 2 निलंबित 4 को नोटिस जारी - निरीक्षण के बाद पटवारी निलंबित

कलेक्टर ने 2 पटवारियों को निलंबत कर दिया है, इसके साथ ही 4 को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. डिप्टी कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा के कलेक्टर से अनुशंसा के बाद ये कार्रवाई की गई है.

बेमेतरा कलेक्ट्रेट
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 12:20 PM IST

Updated : Sep 22, 2019, 6:20 PM IST

बेमेतरा: शासकीय कार्यों में लगातार लापरवाही कर रहे पटवारियों के खिलाफ कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने सख्त कदम उठाए हैं. कलेक्टर ने 2 पटवारियों को निलंबत कर दिया है, इसके साथ ही 4 को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. डिप्टी कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा के कलेक्टर से अनुशंसा के बाद ये कार्रवाई की गई है.

जारी नोटिस
जारी नोटिस

राजस्व पखवाड़ा निरीक्षण के तहत डिप्टी कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा ने बेमेतरा विकासखंड के खंडसरा, दाढी, सारंगपुर, बंधी और पचभैया हल्का का निरीक्षण किया. यहां पटवारियों की लेखा संधारण, गिरदावली सहित तमाम लापरवाही सामने आई थी. इस पर डिप्टी कलेक्टर ने कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

जारी नोटिस
जारी नोटिस

3 दिन में मांगा जवाब
मामले में खंडसरा पटवारी कोमल चंद्राकर और खंडसरा में ही पूर्व पदस्थ पटवारी रोहित लहरे को निलंबित किया गया है. राजस्व हल्का दाढी के पटवारी गौरव साहू, सारंगपुर के सनत मंडावी, पंचभैया के रामचरण वर्मा बंधी के देवेंद्र सिंह ठाकुर को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है.

बेमेतरा: शासकीय कार्यों में लगातार लापरवाही कर रहे पटवारियों के खिलाफ कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने सख्त कदम उठाए हैं. कलेक्टर ने 2 पटवारियों को निलंबत कर दिया है, इसके साथ ही 4 को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. डिप्टी कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा के कलेक्टर से अनुशंसा के बाद ये कार्रवाई की गई है.

जारी नोटिस
जारी नोटिस

राजस्व पखवाड़ा निरीक्षण के तहत डिप्टी कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा ने बेमेतरा विकासखंड के खंडसरा, दाढी, सारंगपुर, बंधी और पचभैया हल्का का निरीक्षण किया. यहां पटवारियों की लेखा संधारण, गिरदावली सहित तमाम लापरवाही सामने आई थी. इस पर डिप्टी कलेक्टर ने कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

जारी नोटिस
जारी नोटिस

3 दिन में मांगा जवाब
मामले में खंडसरा पटवारी कोमल चंद्राकर और खंडसरा में ही पूर्व पदस्थ पटवारी रोहित लहरे को निलंबित किया गया है. राजस्व हल्का दाढी के पटवारी गौरव साहू, सारंगपुर के सनत मंडावी, पंचभैया के रामचरण वर्मा बंधी के देवेंद्र सिंह ठाकुर को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है.

Intro:एंकर-जिले में शासकीय कार्यो में लगातार लापरवाही कर रहे 2 पटवारियों पर निलंबन की गाज गिरी है वही 4 को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।ब्लॉक के पटवारी हल्को में निरीक्षण के लिए पहुँचे डिप्टी कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा ने शासकीय कार्यो में गड़बड़ी पाए जाने पर पटवारियों पर कार्यवाही के लिये कलेक्टर से अनुशंसा की जिस कार्यवाही की गई है।Body:बता दे कि राजस्व पखवाड़ा निरीक्षण कर तहत डिप्टी कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा बेमेतरा विकासखंड के खंडसरा दाढी सारंगपुर बंधी एवम पचभैया हल्का का निरीक्षण किया जहाँ पटवारियों द्वारा लेखा संधारण गिरदावली सहित तमाम लापरवाही सामने आई जिस पर डिप्टी कलेक्टर ने कलेक्टर सिखाराजपुत तिवारी को रिपोर्ट सौपी उन्होंने 2 पटवारी को निलंबित कर दिया एवम 4 पटवारियों को नोटिस जारी किया गया है।Conclusion:मामले में खंडसरा पटवारी कोमल चंद्रकार एवम खंडसरा में ही पूर्व पदस्थ पटवारी रोहित लहरे को निलंबित किया गया
राजस्व हल्का दाढी के पटवारी गौरव साहू,सारंगपुर के सनत मंडावी पंचभैया के रामचरण वर्मा बंधी के देवेंद्र सिंह ठाकुर को नोटिस जारी कर 3 दिनों में जवाब प्रस्तुत करने कहा गया हैं।
Last Updated : Sep 22, 2019, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.