बेमेतरा: शासकीय कार्यों में लगातार लापरवाही कर रहे पटवारियों के खिलाफ कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने सख्त कदम उठाए हैं. कलेक्टर ने 2 पटवारियों को निलंबत कर दिया है, इसके साथ ही 4 को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. डिप्टी कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा के कलेक्टर से अनुशंसा के बाद ये कार्रवाई की गई है.
राजस्व पखवाड़ा निरीक्षण के तहत डिप्टी कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा ने बेमेतरा विकासखंड के खंडसरा, दाढी, सारंगपुर, बंधी और पचभैया हल्का का निरीक्षण किया. यहां पटवारियों की लेखा संधारण, गिरदावली सहित तमाम लापरवाही सामने आई थी. इस पर डिप्टी कलेक्टर ने कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.
3 दिन में मांगा जवाब
मामले में खंडसरा पटवारी कोमल चंद्राकर और खंडसरा में ही पूर्व पदस्थ पटवारी रोहित लहरे को निलंबित किया गया है. राजस्व हल्का दाढी के पटवारी गौरव साहू, सारंगपुर के सनत मंडावी, पंचभैया के रामचरण वर्मा बंधी के देवेंद्र सिंह ठाकुर को नोटिस जारी कर 3 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है.