बेमेतरा: जनपद पंचायत की अध्यक्ष कुमारी बाई जायसवाल के खिलाफ सदस्यों की ओर से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया. कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष कुमारी बाई जायसवाल अपनी पद पर बनी रहेंगी. बता दें कि कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने ही अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर कलेक्टर को आवेदन दिया था.
दरअसल, बेमेतरा जनपद पंचायत में 23 जनपद सदस्य हैं. जिसमें से 19 कांग्रेसी समर्पित सदस्य हैं. लेकिन नाराजगी के चलते 16 जनपद सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव में हस्ताक्षर कर कलेक्टर को आवेदन सौंपा था. जिसे लेकर आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान रखा गया था. सदस्यों की पर्याप्त संख्या के अभाव में अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया. सिर्फ 12 जनपद सदस्य ही जिला पंचायत सभागार पहुंचे. बाकी सदस्य नहीं पहुंचे. जिसके चलते पीठासीन अधिकारी दुर्गेश वर्मा ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर निर्णय दिया कि कुमारी जयसवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, वह खारिज हो गया है.
बेमेतरा: गर्मी की दस्तक के साथ पेयजल संकट शुरू, बंद पड़े 324 हैंडपंप
अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त होने के बाद कांग्रेस नेता ललित विश्वकर्मा ने कहा कि कांग्रेस समर्पित जनपद सदस्य जो भाजपा से मिले हुए हैं.वहीं एसडीएम दुर्गेश वर्मा ने कहा कि जनपद अध्यक्ष के खिलाफ सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. विविध प्रावधानों के तहत अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान नहीं करने के कारण प्रस्ताव ध्वस्त हो गया.