ETV Bharat / state

बेमेतरा: महिला बिना डर के कर सकेंगी रिपोर्ट, खुला महिलाओं के लिए खास थाना

मुख्य अतिथि और संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने महिला थाना का लोकार्पण किया. उन्होंने महिला सेल प्रभारी नीता राजपूत को बधाई दी.

new woman police station inaugurated in bemetara
लोकार्पण कार्यक्रम
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 8:35 PM IST

बेमेतरा : महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नगर में नवनिर्मित अनुसूचित जाति व जनजाति महिला थाना का लोकार्पण किया गया. मुख्य अतिथि और संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने थाने का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि थाना के संचालन से जिले में महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी. साथ ही कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन होगा.

महिला थाना का लोकार्पण

इस अवसर पर कलेक्टर शिव अनंत तायल, एसपी दिव्यांग पटेल, एसडीओपी राजीव शर्मा, सिटी कोतवाली टीआई राजेश मिश्रा, महिला सेल प्रभारी नीता राजपूत सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.

new woman police station inaugurated in bemetara
महात्मा गांधी की जयंती


महिला थाना और अजाक थाना का संचालन आसपास के कार्यालयों के साथ अटैच करके किया जा रहा है. वहीं अब नए भवन के लोकर्पण से कार्य सुचारू रूप से क्रियान्वित हो सकेगा. महिला थाना में पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल सकेगा. बता दें कि जिले में सालों से अजाक थाना खोलने की मांग की जा रही थी, जो पूरी हुई है.

new woman police station inaugurated in bemetara
महिला थाना का लोकार्पण

पढ़ें : बापू की जयंती पर याद आए छत्तीसगढ़ के गांधी

बेझिझक रख सकेंगे बात

संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने महिला सेल प्रभारी नीता राजपूत को बधाई दी. साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की महिलाओं और नाबालिग बच्चों को तुरंत न्याय दिलाने की बात कही है. वहीं राज्यपाल की ओर से नीता राजपूत को पुरस्कृत किये जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी. एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि अजाक महिला थाना का लोकर्पण किया गया है. महिला थाना में बालकक्ष बनाया गया है, ताकि नबालिगों से अपराध के संबंध में आसानी से पूछताछ की जा सके. महिला सेल में बिना वर्दी और थाने से अलग वातावरण का माहौल तैयार किया गया है, जिससे लोग बेझिझक बात रख सकेंगे.

बेमेतरा : महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नगर में नवनिर्मित अनुसूचित जाति व जनजाति महिला थाना का लोकार्पण किया गया. मुख्य अतिथि और संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने थाने का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि थाना के संचालन से जिले में महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी. साथ ही कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन होगा.

महिला थाना का लोकार्पण

इस अवसर पर कलेक्टर शिव अनंत तायल, एसपी दिव्यांग पटेल, एसडीओपी राजीव शर्मा, सिटी कोतवाली टीआई राजेश मिश्रा, महिला सेल प्रभारी नीता राजपूत सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.

new woman police station inaugurated in bemetara
महात्मा गांधी की जयंती


महिला थाना और अजाक थाना का संचालन आसपास के कार्यालयों के साथ अटैच करके किया जा रहा है. वहीं अब नए भवन के लोकर्पण से कार्य सुचारू रूप से क्रियान्वित हो सकेगा. महिला थाना में पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल सकेगा. बता दें कि जिले में सालों से अजाक थाना खोलने की मांग की जा रही थी, जो पूरी हुई है.

new woman police station inaugurated in bemetara
महिला थाना का लोकार्पण

पढ़ें : बापू की जयंती पर याद आए छत्तीसगढ़ के गांधी

बेझिझक रख सकेंगे बात

संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने महिला सेल प्रभारी नीता राजपूत को बधाई दी. साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की महिलाओं और नाबालिग बच्चों को तुरंत न्याय दिलाने की बात कही है. वहीं राज्यपाल की ओर से नीता राजपूत को पुरस्कृत किये जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी. एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि अजाक महिला थाना का लोकर्पण किया गया है. महिला थाना में बालकक्ष बनाया गया है, ताकि नबालिगों से अपराध के संबंध में आसानी से पूछताछ की जा सके. महिला सेल में बिना वर्दी और थाने से अलग वातावरण का माहौल तैयार किया गया है, जिससे लोग बेझिझक बात रख सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.