बेमेतरा: बेलरा थाना क्षेत्र के सरदा गांव में 27 मई को हुई हत्या के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने गांव के ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने जो हत्या की वजह बताई है, उसे सुनकर पुलिस भी चौंक गई.
मामले में एडिशनल एसपी विमल बैस ने खुलासा करते हुए बताया कि, आरोपी व्यास नारायण कोशले उर्फ गोलू और पीलू राम के बीच घर में काम करने वाले एक मजदूर को लेकर विवाद हुआ था, दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पीलू राम ने मजदूर की जमकर पिटाई कर दी. जिससे नाराज व्यास नारायण ने रात में सोते वक्त सब्जी काटने वाले चाकू से पीलू राम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद उसने शक के आधार पर व्यास नारायण को हिरासत में लिया था. जहां पूछताछ के दौरान आरोपी व्यास नारायण ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपी व्यास नारायण को जेल भेज दिया गया है.