ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ सरकार में आपसी तालमेल में कमी: सांसद विजय बघेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर बीजेपी के पदाधिकारी मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाया, वहीं प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

District BJP press conference
जिला भाजपा ने की प्रेस कॉफ्रेंस
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 9:13 PM IST

बेमेतरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर बीजेपी के पदाधिकारी मीडिया से रूबरू हुए. जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाया. केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर सरकार के कामकाज को जनता का विश्वास बताया. इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल, पूर्व विधायक साजा लाभचंद बाफना और बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश चंदेल उपस्थित रहे.

बेमेतरा में जिला भाजपा ने की प्रेस कॉफ्रेंस

प्रेस कांफ्रेंस में सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एक साल के कार्यकाल में भारत को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है. सांसद विजय ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए किए गए कार्यों के लिए पीएम मोदी को हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस साल देश के विभिन्न इलाकों में चहुमुखी विकास के बहुत सारे कार्यों की बुनियाद रखी गई है. किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं और व्यापारियों के लिए बहुत सारी योजनाएं भी केंद्र सरकार ने शुरू की है.

केंद्र की योजनाओं का गांवों को मिला लाभ

सांसद विजय बघेल ने कहा कि राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए किए गए प्रयासों के बाद एक साल में आम जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा बढ़ गया है. केंद्र सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ राज्य के गांव आत्मनिर्भर, समृद्ध और खुशहाल बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं.

देश बना आत्मनिर्भर और शक्तिशाली

सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय से देश की शक्ति में वृद्धि हुआ है. सांसद ने आगे कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के माध्यम से भारत ने दुश्मनों को अपनी ताकत का अहसास करा दिया है, इससे विरोधी देशों को भारत की तरफ आंख उठाकर देखने से पहले कई बार सोचना पड़ेगा.

नल जल योजना के लिए केंद्र ने प्रदेश को दिए 445 करोड़

सांसद विजय बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को नल जल योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 445 करोड़ रुपये मंजूरी की है. उन्होंने कहा कि राज्य के 45 लाख घरों में से 20 लाख घरों को नल कनेक्शन देने की तैयारी केंद्र सरकार ने की है, जिससे पेयजल की समस्या दूर हो सकेगी.

पढ़ें:कृषि मंत्री का केंद्र पर निशाना, 'किसानों से छल कर रही है मोदी सरकार'

राज्य सरकार में आपसी सामंजस्य की कमी

सांसद विजय बघेल ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि राज्य सरकार में आपसी तालमेल की कमी है. इसके कारण ही अलग-अलग बयान जारी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ और कहते हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएम सिंहदेव कुछ और, कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर कैबिनेट बैठक नहीं हो रही जो चिंताजनक है.

बेमेतरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर बीजेपी के पदाधिकारी मीडिया से रूबरू हुए. जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाया. केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर सरकार के कामकाज को जनता का विश्वास बताया. इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल, पूर्व विधायक साजा लाभचंद बाफना और बेमेतरा के पूर्व विधायक अवधेश चंदेल उपस्थित रहे.

बेमेतरा में जिला भाजपा ने की प्रेस कॉफ्रेंस

प्रेस कांफ्रेंस में सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एक साल के कार्यकाल में भारत को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है. सांसद विजय ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए किए गए कार्यों के लिए पीएम मोदी को हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस साल देश के विभिन्न इलाकों में चहुमुखी विकास के बहुत सारे कार्यों की बुनियाद रखी गई है. किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं और व्यापारियों के लिए बहुत सारी योजनाएं भी केंद्र सरकार ने शुरू की है.

केंद्र की योजनाओं का गांवों को मिला लाभ

सांसद विजय बघेल ने कहा कि राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए किए गए प्रयासों के बाद एक साल में आम जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा बढ़ गया है. केंद्र सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ राज्य के गांव आत्मनिर्भर, समृद्ध और खुशहाल बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं.

देश बना आत्मनिर्भर और शक्तिशाली

सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय से देश की शक्ति में वृद्धि हुआ है. सांसद ने आगे कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के माध्यम से भारत ने दुश्मनों को अपनी ताकत का अहसास करा दिया है, इससे विरोधी देशों को भारत की तरफ आंख उठाकर देखने से पहले कई बार सोचना पड़ेगा.

नल जल योजना के लिए केंद्र ने प्रदेश को दिए 445 करोड़

सांसद विजय बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को नल जल योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 445 करोड़ रुपये मंजूरी की है. उन्होंने कहा कि राज्य के 45 लाख घरों में से 20 लाख घरों को नल कनेक्शन देने की तैयारी केंद्र सरकार ने की है, जिससे पेयजल की समस्या दूर हो सकेगी.

पढ़ें:कृषि मंत्री का केंद्र पर निशाना, 'किसानों से छल कर रही है मोदी सरकार'

राज्य सरकार में आपसी सामंजस्य की कमी

सांसद विजय बघेल ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि राज्य सरकार में आपसी तालमेल की कमी है. इसके कारण ही अलग-अलग बयान जारी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुछ और कहते हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएम सिंहदेव कुछ और, कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर कैबिनेट बैठक नहीं हो रही जो चिंताजनक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.