बेमेतरा: प्रदेश के संसदीय सचिव नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल नवागढ़ के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस में भर्ती होने के लिए ट्रेनिंग ले रहे युवाओं से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया है. नवागढ़ पुलिस युवाओं को पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल ट्रेनिंग दे रही है, ताकि आने वाले दिनों में पुलिस भर्ती में शामिल होकर युवा चयनित हो सकें.
पुलिस भर्ती के लिए पसीना बहा रहे युवा संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे और एसपी दिव्यांग पटेल को अपने बीच पाकर काफी खुश हुए. उन्होंने दोनों का धन्यवाद भी किया. पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को ट्रेनिंग के टिप्स भी दिए. दोनों ने युवाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.
पढ़ें: SPECIAL: छत्तीसगढ़ में दो साल से रुकी है पुलिस भर्ती, बेरोजगार हो रहे परेशान
पुलिस भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं को पुलिस दे रही प्रशिक्षण
प्रदेश सरकार की ओर से आरक्षक पद पर पुलिस भर्ती के लिए पद निकाले गए हैं. जिसके मद्देनजर नवागढ़ अंचल के युवा लगातार अभ्यास में जुटे हुए हैं. जिन्हें थाना ग्राउंड में रोज सुबह नवागढ़ थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज और अन्य स्टाफ शारीरिक अभ्यास करा रहे हैं.
लगन और मेहनत से काम करने की सीख
युवाओं के अभ्यास को देखने पहुंचे संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने पुलिस टीम की पहल को सराहनीय बताया है. उन्होंने कहा कि पुलिस के ऐसे आयोजनों से युवाओं को प्ररेणा मिलती है. एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि आने वाले दिनों में आरक्षक पद पर भर्ती होनी है. जिसके लिए तैयारी कराई जा रही है. हम चाहते हैं कि क्षेत्र के अधिकतर युवाओं का चयन हो सके.