बेमेतरा: जिले में एक 14 साल की नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी ने धारदार हथियार से वार कर लड़की की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
धारदार हथियार से हत्या
जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर चंदनु गांव में अज्ञात व्यक्ति ने 14 साल की नाबालिग की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. नाबालिग आठवीं कक्षा की छात्रा है. घटना के समय वह घर पर अकेले थी. तभी अचानक अज्ञात ने घर में घुस कर उस पर गैती (कृषि हथियार) से हमला कर दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी जांच में जुट गई. जांच के लिए पुलिस डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम की मदद ले रही है. फिलहाल हत्या का कारण अज्ञात है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.