बेमेतरा: जिले के चंदनू थाने के सोनपुरी गांव में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जहां दोस्तों के साथ पार्टी करके लौट रहे सोनपुरी निवासी रामकुमार बघेल की अज्ञात शख्स ने हत्या कर दी.
रायपुर: फुटकर दुकानदारों को मिल सकेगा 10 हजार रुपये तक का लोन
चंदनू थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, मामला गुरुवार रात 10 बजे का है, जब रामकुमार बघेल अपने दोस्त नान्हू और दिलीप के साथ तालाब के पास से शराब पीकर घर लौट रहा था. घर से करीब 50 मीटर पहले ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से उसके सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसके बाद रामकुमार ने जोर से आवाज लगाई, तो दूसरे साथी जो अपने घर के लिए निकल गए थे, वह वापस आए और परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजन घायल को अस्पताल ले जाने के लिए निकले, लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस कर रही जांच
मामले की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और उप पुलिस अधीक्षक विमल बैस सोनपुरी पहुंचे. इसके बाद उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद चंदनू चौकी को जांच के लिए निर्देशित किया गया है. चंदनू चौकी प्रभारी सुखनंदन ठाकुर ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 302 का अपराध दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.