बेमेतरा : नगर के शताब्दी वर्ष पूर्ण कर चुके ऐतिहासिक बेसिक स्कूल को आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाया गया है. परंतु स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है. जहां लगातार पालक शिक्षकों की मांग कर रहे हैं. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अब तक शिक्षकों की व्यवस्था समुचित तरीके से नहीं की है. जिससे पालक नाराज हैं. (Locked in school on demands of teachers in Bemetara)
पालकों ने स्कूल में जड़ा ताला : इसी स्कूल में 15 दिन पहले शिक्षकों की मांग को लेकर ही तालाबंदी हुई थी. वहीं आज फिर तालाबंदी हुई है. तालाबंदी करने वाले बच्चों के पालकों ने बताया कि विगत 6 महीने से वे जिले के जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर कलेक्टर तक शिक्षकों की मांग को लेकर जा चुके हैं. लेकिन अब तक जिम्मेदारों के द्वारा शिक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं गई है. जिसके कारण वो तालाबंदी करने को मजबूर हैं.'' शिक्षकों की मांग को लेकर बेसिक स्कूल में ताला जड़ने वाले पालकों ने बताया कि ''6 महीने से शिक्षकों की मांग की जा रही है. लेकिन शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की व्यवस्था नही की. वहीं शिक्षक नही होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
ये भी पढ़ें- कुम्ही धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी मिलने पर दो कर्मचारी सस्पेंड
बीईओ ने पालकों पर जताई नाराजगी :वहीं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरुण खरे ने कहा कि '' पालकों के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा किया जा रहा है. उनके द्वारा पूर्व में भी तालाबंदी की गई थी इसके बाद शिक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. वहीं पालकों के द्वारा इच्छा के अनुसार शिक्षकों की व्यवस्था की मांग की जा रही है जो संभव नहीं है.'' Bemetara latest news