ETV Bharat / state

बेमेतरा: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 30 सितंबर तक लॉकडाउन लागू - कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई चिंता

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल ने 30 सितंबर तक लॉकडाउन लागू करने के आदेश दिए हैं.

Lockdown applied in Bemetra
30 सितंबर तक लॉकडाउन लागू
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 12:04 AM IST

बेमेतरा: प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. हाल के कुछ दिनों तेजी से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. कोरोना संक्रमण के हालातों को देखते हुए बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल ने लॉकडाउन अवधि में बढ़ोतरी करते हुए 30 सितंबर तक जिले में पूर्ण लॉकडाउन करने के निर्देश जारी किए हैं. जिले में शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लॉकडाउन किया गया है. जिसमें जरूरी सेवा को छोड़कर सभी अन्य संस्थानों को बंद रखने के आदेश हैं. वहीं जिले में विरोध को देखते हुए शराब दुकान भी बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.

Lockdown applied in Bemetra
30 सितंबर तक लॉकडाउन लागू

इन सेवाओं को मंजूरी

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लागू किए गए लॉकडाउन आदेश में प्रशासन शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लॉकडाउन लागू किया है. जिले के समस्त शासकीय, अर्धशासकीय दफ्तरों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं बस सेवा और आगनबाड़ी इस दौरान बंद रहेंगे. दूध डेयरी, फल की दुकान, सुबह 11 बजे तक संचालित हो सकेंगी. किराना समान की होम डिलवरी किए जाने की छूट दी गई है. जिले में प्रेस मीडिया, पोस्ट ऑफिस, बैंक, कंप्यूटर दुकान और मेडिकल की सेवा को निरंतर बहाल किया गया है.

पढ़ें: SPECIAL: कितने सुरक्षित हैं आपके घरों तक बिजली पहुंचाने वाले कर्मचारी, विशेष रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई चिंता
जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है. प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. जिले में अब तक कुल 22 हजार 88 सैंपल लिए गए हैं. 21 हजार 657 की रिपोर्ट आ चुकी है. जिसमें 1 हजार 63 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें 629 पॉजिटिव मरीज को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं जिले में 420 एक्टिव मरीजों का उपचार किया जा रहा हैं. जिले में अब तक कोरोना से 14 लोगों की मौत भी हुई हैं.

मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई

घर से बाहर मास्क नहीं पहनने पर 200 रुपए की चलानी कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं. वहीं दूसरी बार भी बिना मास्क के पाए जाने पर धारा 151 के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान सभी शासकीय दफ्तर आम जनता के लिए बंद कर दिए गए हैं.

बेमेतरा: प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. हाल के कुछ दिनों तेजी से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. कोरोना संक्रमण के हालातों को देखते हुए बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल ने लॉकडाउन अवधि में बढ़ोतरी करते हुए 30 सितंबर तक जिले में पूर्ण लॉकडाउन करने के निर्देश जारी किए हैं. जिले में शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लॉकडाउन किया गया है. जिसमें जरूरी सेवा को छोड़कर सभी अन्य संस्थानों को बंद रखने के आदेश हैं. वहीं जिले में विरोध को देखते हुए शराब दुकान भी बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.

Lockdown applied in Bemetra
30 सितंबर तक लॉकडाउन लागू

इन सेवाओं को मंजूरी

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लागू किए गए लॉकडाउन आदेश में प्रशासन शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लॉकडाउन लागू किया है. जिले के समस्त शासकीय, अर्धशासकीय दफ्तरों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं बस सेवा और आगनबाड़ी इस दौरान बंद रहेंगे. दूध डेयरी, फल की दुकान, सुबह 11 बजे तक संचालित हो सकेंगी. किराना समान की होम डिलवरी किए जाने की छूट दी गई है. जिले में प्रेस मीडिया, पोस्ट ऑफिस, बैंक, कंप्यूटर दुकान और मेडिकल की सेवा को निरंतर बहाल किया गया है.

पढ़ें: SPECIAL: कितने सुरक्षित हैं आपके घरों तक बिजली पहुंचाने वाले कर्मचारी, विशेष रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई चिंता
जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है. प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. जिले में अब तक कुल 22 हजार 88 सैंपल लिए गए हैं. 21 हजार 657 की रिपोर्ट आ चुकी है. जिसमें 1 हजार 63 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें 629 पॉजिटिव मरीज को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं जिले में 420 एक्टिव मरीजों का उपचार किया जा रहा हैं. जिले में अब तक कोरोना से 14 लोगों की मौत भी हुई हैं.

मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई

घर से बाहर मास्क नहीं पहनने पर 200 रुपए की चलानी कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं. वहीं दूसरी बार भी बिना मास्क के पाए जाने पर धारा 151 के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान सभी शासकीय दफ्तर आम जनता के लिए बंद कर दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.