बेमेतरा: रायपुर में मंगलवार देर रात तक चली इस बैठक में कांग्रेस ने 50 फीसदी से ज्यादा सीटों पर नामों का एलान कर दिया है. इसमें बेमेतरा जिले के नवागढ़ , देवकर, परपोड़ी, साजा और थान खम्हरिया की प्रत्याशियों की सूची शामिल है.
बेमेतरा में एक नगर पालिका और सात नगर पंचायत हैं, जिनमें से 6 नगर पंचायत में चुनाव होना है, मारो नगर पंचायत में साल 2020 में चुनाव होंगे.
कांग्रेस ने 6 में से 5 नगर पंचायत के लिए पार्षद पद के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इनमें नवागढ़, देवकर, परपोड़ी, साजा और थान खम्हरिया के 15 वार्डों के नाम शामिल हैं.
देखें सूची-
पडपोडी नगर पंचायत के 15 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम
![पडपोडी नगर पंचायत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5262298_panchayat_parpodi_bemetara.jpg)
थान खम्हरिया नगर पंचायत के 15 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम
![थान खम्हरिया नगर पंचायत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5262298_panchayat_than-khamhariya_bemetara.jpg)
साजा नगर पंचायत के 15 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम
![साजा नगर पंचायत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5262298_panchayat_saja_bemetara.jpg)
नवागढ़ नगर पंचायत के 15 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम
![नवागढ़ नगर पंचायत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5262298_panchayat_navagarh_bemetara.jpg)
देवकर नगर पंचायत के 15 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम
![देवकर नगर पंचायत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5262298_panchayat_devkar_bemetara.jpg)