बेमेतरा: साजा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेमरिया में बुधवार शाम एक मजदूर की मौत हो गई थी. मजदूर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में था. यहां अन्य राज्यों से आए मजदूरों को रखा गया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूर की मौत से हड़कंप मच गया. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने मृतक का सैंपल लेकर जांच के लिए रायपुर AIIMS भेज दिया है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही मजदूर की मौत का कारण पता चल पाएगा.
बता दें कि साजा ब्लॉक के सेमरिया का 32 वर्षीय युवक राजू गोड़ अपनी पत्नी के साथ मुंबई से गांव पहुंचा था. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुके अन्य प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वह मंगलवार की देर रात यहां पहुंचा था और उसके हाथ-पैर में बहुत दर्द था. बुधवार को एनएमए और मितानिन ने पहुंचकर मजदूरों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. बीमार मजदूर को दवाई दी गई थी, लेकिन शाम को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पढ़ें-बस्तर में कोरोना की दस्तक, कांकेर में मिला पहला पॉजिटिव मरीज
प्रवासी मजदूरों को किया गया शिफ्ट
देश के सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र से एक दिन पहले लौटे मजदूर की जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौत हो जाने से जिले के अधिकारी दहशत में हैं. इस मजदूर की जांच इससे पहले कहीं पर भी हुई है या नहीं, अब तक इस पर भी संशय है. मजदूर की मौत कोरोना से हुई या अन्य किसी कारण से, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र से लौटे होने की वजह से अधिकारियों में हड़कंप है. सेमरिया के बाकी प्रवासी मजदूरों को साजा कॉलेज भेजा गया है.