बेमेतरा: लोलेसरा में 12 जनवरी से 15 जनवरी तक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा लोलेसरा पहुंचे. उनके साथ खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल भी मेला स्थल पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करने कहा.
12 से 15 जनवरी को होगा सत्संग समारोह: बेमेतरा के लोलेसरा में हर साल कबीर पंथियों द्वारा कबीर सत्संग समारोह का आयोजन किया जता है. इस दौरान चौका आरती और विशाल मेला का आयोजन किया जाता है. जिसमें प्रदेश भर के कबीर पंथी शामिल होते हैं. कबीर धर्म के गुरु प्रकाशमुनि नाम साहेब और वंशाचार्यों के द्वारा विशेष चौका आरती का कार्यक्रम किया जाता है.
"लोलेसरा में कबीर साहेब का भव्य आयोजन होता है. जहां कबीर सत्संग मेला स्थल का अधिकारियों के निरीक्षण किया हूं. बहुत अच्छे तरीके से व्यवस्था हो, इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. यहां काफी भीड़ रहता है. ढाई तीन लाख की तादात में लोग आते है. यहां किसी प्रकार का व्यवधान ना हो, इसलिए शांति व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं." - दयाल दास बघेल, खाद्य मंत्री
डिप्टी सीएम ने सुरक्षा सख्त करने दिये निर्देश: डिप्टी सीएम विजय शर्मा और खाद्य मंत्री अधिकारियों को मंच व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, विद्युत व्यवस्था को समय से पहले पूरा करने कहा है. इस दौरान बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा, बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता, जपं सीईओ लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.