बेमेतरा: कलेक्टर शिव अनंत तायल के निर्देश के बाद अब गांव-गांव में शिविर लगाकर कोरोना की जांच शुरू हो गई है. जिले में बुधवार को 109 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, जिसमें 66 पुरुष और 43 महिला शामिल हैं. वहीं अब तक एक दिन में सर्वाधिक पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. इससे पहले 25 सितंबर को 81 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी.
बस स्टैंड और माता भद्रकाली मंदिर परिसर में हो रही कोरोना की जांच
नगर पालिका क्षेत्र में मेडिकल काउंसिल और टेक्नीशियन के साथ-साथ अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम ने माता भद्रकाली परिसर और बस स्टैंड में शिविर लगाया है. यहां आसपास के रहवासी और दुकानदार कोविड जांच के लिए पहुंच रहे हैं. बुधवार को शहर में 20 लोगों की कोविड जांच की गई है. जिले के गांव-गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर लगा रही है और कोविड संक्रमण की जांच की जा रही है.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में स्पंज आयरन सेक्टर को 1000 करोड़ तक की प्रोत्साहन राशि की घोषणा
गांवों में भी मिल रहे कोविड संक्रमित मरीज
शासन के निर्देश के बाद अब शहर के वार्डों से लेकर गांव-गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर लगाकर कोरोना संक्रमण की जांच कर रही है. जहां लगातार लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं. बुधवार को मिले 109 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में बेमेतरा शहर के अलावा नरी, चमारी, गीदधवा, लोलेसरा, मऊ, बाराडेरा, राका, रवेली, कोबिया, भंवरदा, बेतर-बहेरा, उमरावनगर, अमलड़िहा, ठेलका, मोहगांव, राखी देवकर तारालिम गांव शामिल हैं.
2 हजार 808 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई पहचान
बेमेतरा में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसारता जा रहा है और लगातार संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. जिले में अब तक कुल 2 हजार 808 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हो चुकी है. इनमें से 2 हजार 241 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 536 मरीज एक्टिव हैं, जिनका इलाज जारी है. जिले में अब तक कुल कोरोना से 31 मरीजों की मौत हो चुकी है.
मापदंडों के पालन में हो रही लापरवाही
CMHO डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि 1 दिन में रिकॉर्ड तोड़ मरीज मिलने का प्रमुख कारण कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही बरतना हो सकता है. लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य सावधानियां अभी भी बरतनी होंगी, तभी इस महामारी से पार पाया जा सकत है.