बेमेतरा: ओडिशा के तटीय इलाकों में बने दबाव से छत्तीसगढ़ के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है. मौसम में बदलाव के साथ पूरे दिन इलाके में झमाझम बारिश होती रही.
बीते 10 दिनों से इलाके के लोग उमस और गर्मी से परेशान थे. बारिश से लोगों को राहत मिलने के साथ मौसम भी सुहाना हो गया है.
पढ़ें- शिक्षक की कमी से जूझ रहा ये स्कूल, ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
अब तक 841 एमएम बारिश
बेमेतरा में 1 जून से 25 सितंबर 2019 तक 841.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है. चालू मानसून के दौरान सर्वाधिक 1464.2 एमएम बारिश बेमेतरा तहसील में और न्यूनतम 460.0 एमएम बारिश साजा तहसील में दर्ज की गई है. संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक बेरला तहसील में 748.0 एमएम बारिश, थानखम्हरिया तहसील में 927.2 एमएम बारिश, नवागढ़ तहसील में 608.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है.