ETV Bharat / state

बेमेतरा: ओडिशा से आने वाली हवाओं ने बदला छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज - बारिश से खुश लोग

दिन से उमस और गर्मी के बाद अचानक मौसम में बदलाव आया है. मौसम में बदलाव के कारण इलाके में दिनभर झमाझम बारिश हुई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

मौसम में बदलाव के कारण झमाझम बारिश
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 8:00 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 9:07 PM IST

बेमेतरा: ओडिशा के तटीय इलाकों में बने दबाव से छत्तीसगढ़ के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है. मौसम में बदलाव के साथ पूरे दिन इलाके में झमाझम बारिश होती रही.

मौसम में बदलाव के कारण झमाझम बारिश

बीते 10 दिनों से इलाके के लोग उमस और गर्मी से परेशान थे. बारिश से लोगों को राहत मिलने के साथ मौसम भी सुहाना हो गया है.

पढ़ें- शिक्षक की कमी से जूझ रहा ये स्कूल, ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

अब तक 841 एमएम बारिश
बेमेतरा में 1 जून से 25 सितंबर 2019 तक 841.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है. चालू मानसून के दौरान सर्वाधिक 1464.2 एमएम बारिश बेमेतरा तहसील में और न्यूनतम 460.0 एमएम बारिश साजा तहसील में दर्ज की गई है. संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक बेरला तहसील में 748.0 एमएम बारिश, थानखम्हरिया तहसील में 927.2 एमएम बारिश, नवागढ़ तहसील में 608.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

बेमेतरा: ओडिशा के तटीय इलाकों में बने दबाव से छत्तीसगढ़ के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है. मौसम में बदलाव के साथ पूरे दिन इलाके में झमाझम बारिश होती रही.

मौसम में बदलाव के कारण झमाझम बारिश

बीते 10 दिनों से इलाके के लोग उमस और गर्मी से परेशान थे. बारिश से लोगों को राहत मिलने के साथ मौसम भी सुहाना हो गया है.

पढ़ें- शिक्षक की कमी से जूझ रहा ये स्कूल, ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

अब तक 841 एमएम बारिश
बेमेतरा में 1 जून से 25 सितंबर 2019 तक 841.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है. चालू मानसून के दौरान सर्वाधिक 1464.2 एमएम बारिश बेमेतरा तहसील में और न्यूनतम 460.0 एमएम बारिश साजा तहसील में दर्ज की गई है. संयुक्त जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक बेरला तहसील में 748.0 एमएम बारिश, थानखम्हरिया तहसील में 927.2 एमएम बारिश, नवागढ़ तहसील में 608.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

Intro:एंकर-उड़ीसा में समुद्री तटीय इलाको में बने जबरदस्त सिस्टम के दबाव से आज सुबह अचानक मौसम ने करवट बदली और जिले में 3 घंटे तक झमाझम बारिश हुई वही दिन भर बारिश होती रही ।बारिश से लोगो के दिनचर्या में बदलाव देखने को मिला वही को उमस से राहत मिली अन्नदाता भी बारिश से खुश नजर आये।Body:विगत 10 दिनों तक उमस और गर्मी से परेशान लोगो को आज दिन भर अनवरत बारिश से राहत मिली वही मौसम सुहाना हो गया दिन भर बारिश से खेतो में फसलो को भी एक नई ऊर्जा मिली जिससे अन्नदाता भी खुश नजर आये। दिन भर हुई बारिश से बाजार में सन्नता पसरा रहा।Conclusion:जिले में 1 जून से 25 सितम्बर 2019 तक की स्थिति में बेमेतरा जिलेमें 841.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। चालू मानसून के दौरान सर्वाधिक 1464.2 मि.मी. वर्षा बेमेतरा तहसील में तथा न्यूनतम 460.0मि.मी. वर्षा साजा तहसील में दर्ज की गई है। संयुक्त जिला कार्यालय केभू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला तहसील में 748.0मि.मी. वर्षा, थानखम्हरिया तहसील में 927.2 मि.मी. वर्षा, नवागढ़ तहसीलमें 608.4 मि.मी. दर्ज की गई है।
Last Updated : Sep 25, 2019, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.