बेमेतरा: जिले में अवैध उत्खनन का कारोबार चरम पर है. वहीं खनिज अधिकारियों के सुस्त रवैये और संरक्षण से दबंगों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन ग्रामीणों के साथ खननकर्ताओं की झड़प की बातें सामने आ रही हैं.
नांदघाट तहसील के ग्राम पौसरी में कुछ लोग आधा दर्जन जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर अवैध उत्खनन करने पहुंचे थे. जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो अवैध खनन कर रहे ग्रामीणों ने उनसे हाथापाई शुरू कर दी.
तहसीलदार को दी सूचना
मामले की जानकारी ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार दी, जब तक तहसीलदार घटना स्थल पर पहुंचे, खननकर्ता जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए. मारपीट की घटना से ग्रामीण आक्रोशित है
अधिकारियों पर संरक्षण देने का आरोप
ग्रामीणों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'खनिज विभाग के संरक्षण में लंबे समय से अवैध उत्खनन जारी है, जिसकी शिकायत बेवरा के जन समस्या निवारण शिविर में की गई थी लेकिन अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है'.