बेमेतरा: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को रोकने के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग सजग दिखाई दे रहा है. जिला अस्पताल, उपस्वास्थ्य केंद्र के अलावा अब नवनिर्मित जच्चा बच्चा अस्पताल में 4 बेड वाला 2 आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसके साथ ही संभावितों की जांच की व्यवस्था की गई है.
बता दें कि इसके अलावा जिले में कोरोना वायरस (COVID-19) के निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. जिसमें जिलेभर के डॉक्टर और नर्सों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है. वहीं गांवों में बाहरी व्यक्ति के आवागमन की सूचना के लिए कोतवाल और मितानिनों को अलर्ट किया गया है.
बेमेतरा एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने नवनिर्मित जच्चा बच्चा के 100 बिस्तर वाले अस्पताल का मुआयना कर व्यवस्था की जांच की. उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों के लिए जांच की व्यवस्था की गई है. जिले में अभी तक कोई मरीज नहीं पाया गया है. विभाग पूरी सतर्कता के साथ हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.