ETV Bharat / state

टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने थामा बल्ला - Tennis children cricket competition organized in Bemetara

बेमेतरा के नवागढ़ में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एमएलए 11 ने इस रोमांचक मैच को 3 रनों से जीत लिया.

Gurudayal Singh Banjare played cricket in bemetara
मैच
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 10:48 AM IST

बेमेतरा : जिले के नवागढ़ में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे थे, जिनकी उपस्थिति में आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.

Gurudayal Singh Banjare played cricket in bemetara
एमएलए 11 ने जीता मैच

पहला मैच नवागढ़ MLA इलेवन और SP इलेवन बेमेतरा के बीच हुआ. MLA इलेवन के कप्तान विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया. गुरुदयाल सिंह और वरिष्ठ सदस्य जावेद खान ओपनिंग करते हुए मैदान में उतरे. एसपी इलेवन की तरफ से एडिशनल एसपी विमल बैस ने बॉलिंग की शुरुआत की. SP इलेवन की तरफ से विमल बैस के अलावा थाना प्रभारी अंबर सिंह ने भी गेंदबाजी की. एमएलए इलेवन की तरफ से प्रतियोगिता का पहला चौका जावेद खान और पहला छक्का एल्डरमैन अमित जैन ने मारा. MLA इलेवन निर्धारित 10 ओवर में 67 रन ही बना सकी.

Gurudayal Singh Banjare played cricket in bemetara
एमएलए 11 ने जीता मैच

पढ़ें : रायपुर: अजीत जोगी की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद

MLA 11 ने जीता मैच

एसपी इलेवन की तरफ से रनों का पीछा करने के लिए एसपी दिव्यांग पटेल और एडिशनल एसपी विमल बैस ने मोर्चा संभाला. विधायक बंजारे ने बॉलिंग की. दूसरे ओवर में अमित जैन ने गेंदबाजी की. कसी हुई गेंदबाजी के कारण एडिशनल एसपी बैस ने अपना विकेट खो दिया. एमएलए 11 नवागढ़ ने इस रोमांचक मैच को 3 रनों से जीत लिया.

बेमेतरा : जिले के नवागढ़ में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे थे, जिनकी उपस्थिति में आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.

Gurudayal Singh Banjare played cricket in bemetara
एमएलए 11 ने जीता मैच

पहला मैच नवागढ़ MLA इलेवन और SP इलेवन बेमेतरा के बीच हुआ. MLA इलेवन के कप्तान विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया. गुरुदयाल सिंह और वरिष्ठ सदस्य जावेद खान ओपनिंग करते हुए मैदान में उतरे. एसपी इलेवन की तरफ से एडिशनल एसपी विमल बैस ने बॉलिंग की शुरुआत की. SP इलेवन की तरफ से विमल बैस के अलावा थाना प्रभारी अंबर सिंह ने भी गेंदबाजी की. एमएलए इलेवन की तरफ से प्रतियोगिता का पहला चौका जावेद खान और पहला छक्का एल्डरमैन अमित जैन ने मारा. MLA इलेवन निर्धारित 10 ओवर में 67 रन ही बना सकी.

Gurudayal Singh Banjare played cricket in bemetara
एमएलए 11 ने जीता मैच

पढ़ें : रायपुर: अजीत जोगी की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद

MLA 11 ने जीता मैच

एसपी इलेवन की तरफ से रनों का पीछा करने के लिए एसपी दिव्यांग पटेल और एडिशनल एसपी विमल बैस ने मोर्चा संभाला. विधायक बंजारे ने बॉलिंग की. दूसरे ओवर में अमित जैन ने गेंदबाजी की. कसी हुई गेंदबाजी के कारण एडिशनल एसपी बैस ने अपना विकेट खो दिया. एमएलए 11 नवागढ़ ने इस रोमांचक मैच को 3 रनों से जीत लिया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.