बेमेतरा : शहर को बीच से गुजरता नेशनल हाईवे शहरवासियों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. आए दिन हो रहे सड़क हादसों के बावजूद प्रशासन बायपास के निर्माण पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
दरअसल, शहर में 2 बायपास के निर्माण को स्वीकृति मिली है, जिसमें एक केंद्र शासन द्वारा स्वीकृत है और एक राज्य शासन द्वारा स्वीकृत है, लेकिन दोनों सड़कों का भू अर्जन कर मामला मुआवजे को लेकर फंसा हुआ है.
हो चुके हैं कई हादसे
शहर की शुरुआत से लेकर आखिरी तक नेशनल हाईवे बना हुआ है. 10 से ज्यादा स्कूल सड़क से लगे हुए हैं, ऐसे में आए दिन हादसे होते रहते हैं. जिनमें कभी लोगों को तो कभी मवेशियों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है, पिछले महीने ही पुराना बस स्टैंड पर कॉलेज से पेपर देकर लौट रही 2 छात्राओं को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया था.
'जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य'
वहीं मामले में कलेक्टर महादेव कावरे का कहना है कि, 'प्रभारी मंत्री के साथ हुई बैठक में बायपास निर्माण संबंधी बातचीत हुई है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा'.