बेमेतराः जिले के दाढ़ी क्षेत्र में एक व्यक्ति अपने आपको जिला खाद्य एवं औषधि विभाग का बड़ा अधिकारी बताकर किराना और होटल व्यवसायियों से अवैध वसूली कर रहा था. मामले पर स्थानीय दुकानदारों ने खाद्य एवं औषधि विभाग से शिकायत की है, जिस पर विभागीय अधिकारी कार्रवाई करने की बात कही है.
फर्जी अधिकारी बनकर की ठगी
दरअसल पूरा मामला जिले के दाढ़ी क्षेत्र का है, जहां कई दिनों से तमाम नियम कायदों को ताक में रखकर खुद को खाद एवं औषधि विभाग का अधिकारी बताकर कारोबारियों को डरा धमका रहा है और अवैध वसूली का काला कारोबार कर रहा है. इससे पहले भी ग्राम राका कोदवा, कठिया और परपोड़ी इलाके में भी फर्जी अधिकारी ने वसूली का काम किया था. इसकी शिकायत कारोबारियों ने खाद एवं औषधि विभाग में की. साथ ही फर्जी अधिकारी का सीसीटीवी फुटेज और फोटो भी दिया.
जांच में जुटा विभाग
खाद्य एवं औषधि विभाग के प्रभारी उपसंचालक और सीएचएमओ डॉक्टर सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि फर्जी अधिकारी ने अपना नाम शुभम नायर बताता है और जिले के कुछ क्षेत्रों में अवैध वसूली कर रहा है. इसकी सूचना विभाग को मिली है. उन्होंने बताया कि इस नाम का कोई भी अधिकारी हमारे कार्यालय में पदस्थ नहीं है. साथ ही कहा कि मामले में जांच करवाया जाएगा और आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.